न्याय आपके द्वार-2015: 37 हजार राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

न्याय आपके द्वार-2015: 37 हजार राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

जयपुर – राज्य में राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत न्याय आपके द्वार कार्यक्रम में अब तक 375 शिविर आयोजित कर नामान्तरकरण, खाता दुरूस्ती, धारा 183बी व सी, खाता विभाजन, नए राजस्व ग्राम के प्रस्ताव, सीमा ज्ञान, गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार के  आपसी समझाइश कर समझौते से 37 हजार 6 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है।

कार्यक्रम के तहत अजमेर में 15 कैम्पों का आयोजन कर एक हजार 698, अलवर में 22 कैम्पों का आयोजन कर एक हजार 316, बांसवाड़ा में 4 कैम्पों का आयोजन कर 590, बाड़मेर में 14 कैम्पों का आयोजन कर एक हजार 226, बारां में 11 कैम्पों का आयोजन कर एक हजार 861, भरतपुर में 9 कैम्पों का आयोजन कर 378, भीलवाड़ा में 21 कैम्पों का आयोजन कर एक हजार 990, बीकानेर में 10 कैम्पों का आयोजन कर 419, बून्दी में 5 कैम्पों का आयोजन कर 617, चित्तौडग़ढ़ में 12 कैम्पों का आयोजन कर 977, चूरू में 14 कैम्पों का आयोजन कर 450, दौसा में 10 कैम्पों का आयोजन कर 470,  धौलपुर में 8 कैम्पों का आयोजन कर 495, डूंगरपुर में 7 कैम्पों का आयोजन कर 564, हनुमानगढ़ में 11 कैम्पों का आयोजन कर 834, जयपुर में 15 कैम्पों का आयोजन कर एक हजार 626 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

इसी प्रकार  जैसलमेर में 4 कैम्पों का आयोजन कर 196, जालौर में 9 कैम्पों का आयोजन कर एक हजार 246, झालावाड़ में 12 कैम्पों का आयोजन कर 731, झुंझुनू में 14 कैम्पों का आयोजन कर दो हजार 66, जोधपुर में 14 कैम्पों का आयोजन कर एक हजार 132, करौली में 11 कैम्पों का आयोजन कर 326, कोटा में 5 कैम्पों का आयोजन कर 352, नागौर में 17 कैम्पों का आयोजन कर एक हजार 971, पाली में 17 कैम्पों का आयोजन कर दो हजार 638, राजसमन्द में 9 कैम्पों का आयोजन कर 684, सवाईमाधोपुर में 11 कैम्पों का आयोजन कर 429, सीकर में 13 कैम्पों का आयोजन कर 475, सिरोही में 8 कैम्पों का आयोजन कर 606, श्रीगंगानगर में 13 कैम्पों का आयोजन कर 815, टौंक में 7 कैम्पों का आयोजन कर 754, उदयपुर में 14 कैम्पों का आयोजन कर एक हजार 331, प्रतापगढ़ में 5 कैम्पों का आयोजन कर 223 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

इस प्रकार राज्य के 33 जिलों में  18 एवं 19 मई तक 14 हजार 843 नामान्तरकरण, 3 हजार 576 खाता दुरूस्ती व एक हजार 956 खाता विभाजन के, 13 धारा 183 बी व सी, 18 नए राजस्व ग्राम, 181 सीमा ज्ञान, 563 गैर खातेदारी से खातेदारी व 8 हजार 116 राजस्व नकलें तथा एक हजार 870 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

कार्यक्रम के तहत पीठासीन अधिकारियों द्वारा राजस्व लोक अदालत शिविरों का आयोजन कर 5 हजार 520 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिसमें 3 हजार 61 खाता दुरूस्ती, 635 खाता विभाजन, 442 खातेदारी घोषणा, 203 स्थाई निषेधाज्ञा, 186 नामान्तरकरण अपील, 401 इजराय, 41 पत्थर गढ़ी व 369 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

Related post

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली  या  विरासत के सहारे जीत की तलाश

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली या विरासत के सहारे जीत की तलाश

राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ भी नहीं कहा जा सकता। कांग्रेस की स्थिति कमोवेश…
सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…

Leave a Reply