- July 29, 2015
न्याय आपके द्वार : 2015 टोंक में 50 हजार 417 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण
जयपुर- टोंक जिले में 18 मई से 15 जुलाई, 2015 तक न्याय गांव की चौपाल तक पहुंचाने को लेकर आयोजित 289 लोक अदालत शिविरों के माध्यम से 50 हजार 417 रिकार्ड प्रकरणों का निस्तारण कर लोगों को राहत पहुंचाई गई।
न्याय आपके द्वार अभियान के तहत सहायक कलेटर टोंक द्वारा 18 शिविर आयोजित कर 135 प्रकरणों का, एसीएम निवाई द्वारा 29 शिविर आयोजित कर 447 ,उपखंड अधिकारी उनियारा द्वारा 35 शिविर आयोजित कर 858, उपखण्ड़ अधिकारी टोक द्वारा 28 शिविर आयोजित कर 1733 प्रकरणों का, उपखण्ड़ अधिकारी टोडारायसिंह द्वारा 32 शिविर आयोजित कर 1837 प्रकरणों का,उपखण्ड़ अधिकारी देवली द्वारा 39 शिविर आयोजित कर 1331, उपखण्ड़ अधिकारी निवाई द्वारा 44 शिविर आयोजित कर 2984, उपखण्ड़ अधिकारी पीपलू द्वारा 29 शिविर आयोजित कर 1045, उपखण्ड़ अधिकारी मालपुरा द्वारा 35 शिविर आयोजित कर 2701 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया । इन प्रकरणों में 4333 पुराने एवं 8738 नये प्रकरणों का निस्तारण कर लोगों को घर बैठे नि:शुल्क एवं नि:स्वार्थ भाव से न्याय पहुंचा कर राहत दी हैं।
इन प्रकरणों में भूमि रूपान्तरण, राजस्व प्रकरण, जमाबंदी, खाता दुरूस्ती, खाता घोषणा, खाता विभाजन विभिन्न राजस्व प्रकरण शामिल हैं।
न्याय आपके द्वार अभियान के तहत उपखण्ड अधिकारी एवं सहायक कलेटर स्तर पर आयोजित शिविरों में धारा 136 खाता दुरूस्ती के 8654 प्रकरण का निस्तारण, विभाजन धारा 53 के 454, खातेदारी घोषणा, धारा 88 के 882, स्थाई निषेधाज्ञा धारा 188 के 806, नामान्तरण अपील के 59, इजराय के 365, रास्ता धारा 251ए के 37, पत्थर गढ़ी धारा, 128 के 272,अधिनियम 83,86 सामान्य के 5 तथा अन्य यथा धारा 183 ए, आर.टी. एट 1374,गैर खातेदारी से खातेदारी 163 सहित कुल 13 हजार 71१प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर मुकदमों की जकडऩ में जुडे लोगों का न्याय देकर राहत पहुंचाई गई ।
इसी प्रकार तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार स्तर पर अब तक नामान्तरण धारा 135 के १15 हजार 580 प्रकरणों का निपटारा, खाता दुरूस्ती के 2 हजार 781, धारा 183 के 6, खाता विभाजन के 1216, नये राजस्व ग्राम के प्रस्ताव 8, सीमाज्ञान के १169 गैर खातेदारी से खातेदारी के 219, एवं 251 के 154, राजस्व प्रतिलिपि 9 हजार723 अन्य 7 हजार 259 प्रकरणों का निस्तारण किया गया एवं सीमाज्ञान के लिए कुल आवेदन 590 एवं कुल निस्तारित प्रकरण सीमाज्ञान आवेदन सहित 37 हजार 705 प्रकरणों का निस्तारण कर आमजनो को न्याय देकर लाभान्वित किया।
जिला कलेटर, अतिरिक्त जिला कलेटर,राजस्व अपील अधिकारी स्तर पर कुल 231 प्रकरणों का निस्तारण कर लोगों को राहत दी गई । जिले में 17 मई 2015 तक विभिन्न न्यायालयों में 8888 मामले लम्बित थे। इनमें पीठासीन अधिकारियों द्वारा विभिन्न विषयों के पुराने 4333 मामलों का निस्तारण किया गया। जो 48.75 फीसदी हैं। अभियान में अभियान के दौरान नये दर्ज विभिन्न विषयों के प्रकरणों में 8738 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। कुल नये -पुराने 13071 प्रकरण पीठासीन अधिकारियों द्वारा निस्तारित किये गये हैं।
—