• July 21, 2015

न्याय आपके द्वार अभियान: 51 हजार 724 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

न्याय आपके द्वार अभियान: 51 हजार 724 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

जयपुर -राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान के अंतर्गत बारां जिले में अब तक 220 शिविरों के माध्यम से जिले के उपखंड क्षेत्र मांगरोल, बारां, छबड़ा, अटरू, अंता, शाहबाद, किशनगंज एवं छीपाबड़ौद में आयोजित लोक अदालतों में 51 हजार 724 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों को राहत पहुंचाई गई है।
जिले में सर्वाधिक 25 हजार 868 खाते हुए दुरूस्त
राजस्व लोक अदालतों में छोटी-छोटी गलतियों के कारण खोतेदारों को होने वाली परेशानी से बड़ी राहत मिली है। जिले में राजस्व लोक अदालतों के माध्यम से सर्वाधिक खाता दुरूस्ती (फर्ददुरूस्ती) के 25 हजार 868 प्रकरणों को निस्तारित किया गया। इसी तरह राजस्व लोक अदालतों में खाता दुरूस्ती (धारा 136) के 4 हजार 43 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। विभाजन (धारा 53) के 1 हजार 187 मामले निपटाए गए। खातेदारी घोषणा (धारा 88) के 341, स्थाई निषेधाज्ञा (धारा 188) के 193, इजराय के 242, नामान्तकरण अपील के 59 सहित अन्य प्रकरणों को निस्तारित किया गया।
राजस्व लोक अदालतों में नामान्तरकरण (धारा 135) के 12 हजार 93 प्रकरणों का निपटारा किया गया। वहीं धारा 91 अपील के 75, अन्य (खाद्य सुरक्षा रेफरेन्स इत्यादि) के 9, रास्ता धारा 251 के 60, पत्थरगढ़ी (धारा 111, 128) के 21, अन्य धारा 86, 183 (ए) आर.टी. एक्ट के 681, धारा 183 (बी), 183 (सी) के 109, नए राजस्व ग्राम का 1, सीमाज्ञान के 85, सीमाज्ञान के प्राप्त आवेदन पत्र 1 हजार 66, गैर खातेदारी से खातेदारी के 311, राजस्व नकलें 3 हजार 917, हकत्याग के 134 एवं अन्य के 1 हजार 229 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर की सतत् निगरानी एवं राजस्व टीम एवं जनप्रतिनिधियों की अभियान के प्रति लगाव के कारण राज्य सरकार के इस विशेष अभियान से राहत का अनुष्ठान बन कर उभरा है वहीं इस अभियान के माध्यम से सामाजिक समरसता एवं आपसी समन्वय व भाईचारे की मिसाल भी कायम हुई है।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply