न्याय आपके द्वार अभियान में 1475 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण

न्याय आपके द्वार अभियान में 1475 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण

जयपुर————सीकर जिले में आयोजित किए जा रहे राजस्व लोक अदालत अभियान के अन्तर्गत न्याय आपके द्वार 2017 कार्यक्रम के अन्तर्गत शुक्रवार को जिले के उपखण्ड सीकर के रघुनाथगढ़, सांगरवा, सेवा, लक्ष्मणगढ़ के नेछवा, ढ़हरकाबास, फतेहपुर के गारिण्डा, दांतारामगढ़ के ग्राम पंचायत राणोली, वैद की ढ़ाणी, श्रीमाधोपुर के गढ़टकनेत, आसपुरा, नीमकाथाना के डोकन, खण्डेला के गुरारा मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालत शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें 1475 राजस्व प्रकरणों का विभिन्न विभागों के द्वारा मौके पर निस्तारण किया गया।

इन पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों पर राजस्व लोक अदालत शिविरों का आयोजन कर खाता दुरुस्तीकरण, नामांतकरण, खाता विभाजन, सीमा ज्ञान, राजस्व नकलें व अन्य प्रकरण निस्तारित कर आमजन को राहत प्रदान की गई। मौके पर लोगों के राजस्व काम होने पर मन में खुशी की लहर देखी जा रही थी। कई लोगों ने कहा कि इस प्रकार के अभियान राज्य सरकार हर वर्ष लगायें जिससे परिवारों में हो रहे मनमुटाव दूर हो सकें।

सीकर जिला कलेक्टर श्री नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि अभियान के दौरान खण्डेला एसडीएम ने 101, दांतारामगढ़ एसडीएम ने 113, धोद 192, नीमकाथाना 114, फतेहपुर 421, लक्ष्मणगढ़ 273, श्रीमाधोपुर 79 तथा सीकर एसडीएम ने 173 प्रकरणों का निस्तारण किया। इसी प्रकार जिला कलेक्टर न्यायालय ने 2, अतिरिक्त जिला कलेक्टर न्यायालय ने 2, राजस्व अपील अधिकारी न्यायालय ने 5 प्रकरणों का निस्तारण किया।

उन्होंने बताया कि 20 मई (शनिवार) को उपखण्ड न्यायालय नीमकाथाना के रायपुर पाटन में राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 का शिविर अटल सेवा केन्द्र में आयोजित किया जाएगा।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply