• November 3, 2017

न्यायाधिपति के सानिध्य में विधिक सेवा सप्ताह

न्यायाधिपति के सानिध्य में विधिक सेवा सप्ताह

प्रतापगढ़/ 03 नवम्बर 2017———-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में प्रतापगढ़ मुख्यालय पर एडीआर सेन्टर पर 05 नवम्बर रविवार को राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति श्री इन्द्रजीतसिंह के सानिध्य में विधिक सेवा सप्ताह का भव्य शुभारम्भ होगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णकालिक सचिव-विक्रम सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष अघ्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन मंे विधिक सेवा सप्ताह मनाये जाने की तैयारी पूरे जोर-शोर से सम्पन्न कराते हुए विधिक सेवा एक नया आयाम स्थापित हो सके इसी उद्धेश्य से प्रतापगढ़ मुख्यालय पर राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति एवं प्रतापगढ़ न्यायक्षेत्र के निरीक्षण न्यायाधीश श्री इन्द्रजीतसिंह के सानिध्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में भव्य आयोजन होगा।

उन्होनें आगे जानकारी देते हुए बताया कि माननीय न्यायाधिपति के सान्निध्य में आगाज हुए विधिक सेवा सप्ताह के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नियमित रूप से दिनांक 05.11.2017 से 12.11.2017 तक विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा प्राधिकरण द्वारा संचालित स्कीमों की जानकारियां प्रदान करने हेतु शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

उक्त केम्पों में विशेषतया पर्यावरण सुरक्षा, नशा निषेध, बाल-विवाह, दहेज प्रतिषेध, बालश्रम, मेन्टल हेल्थ एक्ट, निःशुल्क विधिक सहायता, मीडियेशन, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, लोक अदालत के साथ अन्य कईं विषयों में विस्तृत रूप से जानकारियां प्रदान की जावेगी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply