- June 8, 2018
नौ हजार महिलाओं को सिलाई मशीन देने का लक्ष्य
रायपुर——— राज्य शासन द्वारा इस वर्ष नौ हजार महिलाओं को सिलाई मशीन देने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा विकास यात्रा के दौरान प्रदेश के विभिन्न स्थानों में आयोजित आम सभाओं में मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना के तहत प्रशिक्षित महिला हितग्राहियों कोे निःशुल्क सिलाई मशीनों का भी वितरण किया जा रहा है।
श्रम विभाग के छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मडल द्वारा मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना के तहत 36 से 60 वर्ष आयु समूह की पंजीकृत महिला हितग्राहियों को निःशुल्क सिलाई मशीन प्रदान किया जाता है।
योजना के तहत रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जिलों में प्रत्येक जिले के सात सौ महिला हितग्राहियों को निःशुल्क सिलाई मशीन मिलेगा। राजनांदगंाव और जांजगीर-चांपा जिले के छह-छह सौ महिलाओं को, रायगढ़ जिले की 500 महिलाओं को, कोरबा, बलौदाबाजर-भाठापारा, महासमंुद जिले में चार-चार सौ, कांकेर, कोरिया, बालोद, बलरामपुर, धमतरी,जगदलपुर, जशपुर और सरगुजा जिलों में प्रत्येक जिले की तीन सौ महिलाओं को, कवर्धा, कोण्डागांव, बेमेतरा, मुंगेली, गरियाबंद और सूरजपुर जिले की दो-दो सौ महिलाओं को तथा बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले की एक-एक सौ महिला हितग्राहियों को निःशुल्क सिलाई मशीन दिया जाएगा।