• February 6, 2019

नौ मामलों में जांच –आठ राजपत्रित अधिकारियों व पांच अराजपत्रित अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने की सिफारिश

नौ मामलों में जांच –आठ राजपत्रित अधिकारियों व पांच अराजपत्रित अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने की सिफारिश

चण्डीगढ़—–हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो द्वारा 25 जनवरी, 2019 से 31 जनवरी, 2019 तक की अवधि के दौरान नौ मामलों में जांच पूरी की हैं। इनमें से छह जांचों में आरोप साबित हुए हैं और ब्यूरो ने चार जांचों में आठ राजपत्रित अधिकारियों व पांच अराजपत्रित अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने की सिफारिश की हैं।

यह जानकारी देते हुए आज ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा,ब्यूरो ने दो जांचों में एक राजपत्रित अधिकारी, चार अराजपत्रित अधिकारियों व तीन प्राईवेट व्यक्तियों के विरूद्घ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस अवधि के दौरान दो आपराधिक मुकदमे विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध दर्ज किए गए।

इस अवधि में राज्य चौकसी ब्यूरो द्वारा एक छापा मारा गया, जिसमें अनुराग, ग्राम सचिव, गांव निजामपुर, गोहाना, जिला सोनीपत व राजकुमार, ऑडिटर, खण्ड कथूरा, गोहाना, जिला सोनीपत को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इनके विरूद्ध भ्रष्टाचार उन्मूलन अधिनियम, 1988 के तहत ब्यूरो के थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

Related post

मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा  ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 2019 में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले डिप्लोमा छात्र के परिवार…
वकील पराली जलाने से संबंधित किसानों का केस नहीं लड़ेगा

वकील पराली जलाने से संबंधित किसानों का केस नहीं लड़ेगा

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने पर्यावरणीय कारणों का हवाला देते हुए फैसला किया है…
बुनियादी सुविधाओं से जोड़ना होगा स्लम बस्तियों को

बुनियादी सुविधाओं से जोड़ना होगा स्लम बस्तियों को

सीताराम गुर्जर (जयपुर) ——  अपनी ऐतिहासिक इमारतों, विविध संस्कृति और पर्यटक आकर्षणों के लिए राजस्थान की राजधानी…

Leave a Reply