• September 17, 2018

नौकायन स्पर्धा में कांस्य पदक दुष्यंत चौहान—वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं

नौकायन स्पर्धा में कांस्य पदक दुष्यंत चौहान—वर्ल्ड  चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं

उपायुक्त सोनल गोयल ने हाल के एशियाई खेलों के दौरान नौकायन स्पर्धा में देश को कांस्य पदक दिलाने वाले गांव कुलाना निवासी दुष्यंत चौहान के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगामी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी है।

झज्जर जिला ही नहीं बल्कि हरियाणा सहित समस्त देशवासियों को दुष्यंत के प्रदर्शन पर गर्व है और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने की आशाएं भी लगी हैं।
श्रीमती सोनल गोयल ने यह बात सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से दुष्यंत चौहान को सम्मानित करते हुए कही। उपायुक्त ने पदक विजेता दुष्यंत चौहान का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा सम्मान स्वरूप पटका पहनाते हुए स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

अपने पिता जगत सिंह, चाचा किरण सिंह तथा भीष्मपाल के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचे सेना में सूबेदार दुष्यंत चौहान ने इस दौरान भविष्य की योजनाओं तथा खेलों में अब तक किए प्रदर्शन के अनुभव भी सांझा किए। एशियाई खेलों के उपरांत आगामी वर्ष आयोजित होने वाली वल्र्ड चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटे दुष्यंत ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य देश को स्वर्ण पदक दिलाना है। वे दो बार एशियाई खेलों में नौकायन स्पर्धा में कांस्य पदक जीत चुके हैं।

उपायुक्त ने पदक विजेता की ओर से जिला में खेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर दिए गए सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी को जिला खेल परिषद के माध्यम से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि एशियाई खेलों में कुश्ती में बजरंग पूनिया तथा नौकायन में दुष्यंत चौहान के प्रदर्शन से खेलों को लेकर जिला में एक सकारात्मक माहौल तैयार हुआ है। उम्मीद है कि इन प्रतिभाओं का प्रदर्शन युवा खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणा का काम करेगा।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply