• August 13, 2018

नौकरियों में दलाली का खेल खत्म —-सहकारिता मंत्री ग्रोवर

नौकरियों में दलाली का खेल खत्म —-सहकारिता मंत्री ग्रोवर

रोहतक———- सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि सरकार ने प्रदेश के युवाओं को संस्कारयुक्त बनाने के साथ-साथ प्रदेश के चहुमुखी विकास को भी बढ़ावा दिया है ताकि प्रत्येक नागरिक को मूलभूत सुविधाएं आसानी से सुलभ हो सकें।

सहकारिता मंत्री आज जिला के कस्बा कलानौर में 149 लाख रुपए की लागत से नवीनीकरण किये गये बुस्टिंग स्टेशन का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लगभग 755 लाख रुपए की लागत से पेयजल सुविधाओं में बढौतरी की जायेगी।

इस बुस्टिंग स्टेशन के अलावा एक ओर बुस्टिंग स्टेशन का निर्माण किया जायेगा तथा कस्बे में लगभग 17 हजार मीटर पाइप लाइन बिछाई जायेगी। इन बुस्टिंग स्टेशनों में लगभग पांच किलामीटर दादरी फिडर से पेयजल सप्लाई सुनिश्चित की जायेगी। इस प्रकार कस्बे की लगभग 26234 की आबादी को निर्बाध रूप से पेयजल सप्लाई की जायेगी।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार से मुक्त प्रशासन देकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विकास कार्यों के साथ-साथ नौकरियों में भी दलाली का खेल खत्म करके युवाओं को नई राह दिखाई है। सरकार की सकारात्मक सोच के कारण आज का युवा शिक्षा की ओर अग्रसर हो रहा है।

श्री ग्रोवर ने कहा कि खेलों में भी प्रदेश के युवाओं ने उल्लेखनीय कार्य किये है और राष्ट्रीय स्तर पर विजय पताका फहराई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अमन, चैन और शांति का माहौल कायम किया है तथा सबका साथ-सबका विकास लेकर कार्य किया है।

सहकारिता मंत्री ने स्वामी गुरुचरणदास सनातन धर्म सीनियर सेंकडरी स्कूल के वार्षिक उत्सव में तीज उत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक एवं पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। उन्होंने खेल, शिक्षा व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कृत करते हुए कहा कि उन्हें अपना ध्येय अल्पायु में ही तय कर लेना चाहिए। ताकि वांछित सफलता को आसानी से हांसिल कर सकें।

विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत, स्वदेशी अपनाओ तथा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के संदेशात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि कलानौर में अब तक 18.5 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज एवं गलियों का निर्माण किया गया है। लगभग 9.5 करोड़ रुपए की लागत से बिजली के ट्रांसफर, सम्प्रेषण, वितरण के अलावा निर्बाध बिजली सप्लाई पर खर्च किये जायेगे। कस्बे में सभी गलियों में बिजली के खम्बे लगाने एवं तार बिछान का कार्य किया जायेगा।

वार्ड न. 15 में पार्क तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नये भवन का भी निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कस्बे में सैम्पल-बुसाना लिंक रोड़ का भी निर्माण करवाया गया।

इस अवसर पर भाजपा लोकसभा प्रभारी रमेश भाटिया, चेयरमैन राजबीर आर्य, वाइस चेयरमैन सुनील कत्याल, हरिश, सतीश शर्मा, सुरेंद्र चुघ, गुलशन दुआ, महेंद्र चुघ, बंसीधर आनन्द, इन्द्रजीत मिगलानी, सुनील आर्य, अजय खुण्डिया, सतीश कौशिक, सचिन मिगलानी, पूर्व चेयरमैन विष्णु, सतीश सुरलिया, परमालू पार्षद, विम्पी गोमर, रामकली, राजसिंह गुडान, कपिल शर्मा, सुभाष जुनेजा, सरपंच बलराज, सरपंच अशोक, प्राचार्य सोनिया धींगडा, जिला पार्षद लक्ष्मी देवी, प्रीति चावला, सत्यवान सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related post

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…
धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…

Leave a Reply