- November 9, 2016
नोट बंद होना आर्थिक स्वच्छता का अभियान- मंत्री ओपी धनखड़
झज्जर —-हरियाणा के कृषि एवं पंचायत मंत्री ओपी धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 500 व हजार के नोट बंद करने के निर्णय को आर्थिक स्वच्छता की संज्ञा दी है। ओपी धनखड़ ने कहा कि इस फैसले से देश का अधिकांश तबका प्रसन्न है और इसकी सराहना कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश में एक नए और ईमानदार युग की शुरूआत है और इससे पूरे देश की आर्थिक व्यवस्था मजबूत होगी तथा विश्व पटल में भारत का नाम रोशन होगा।
प्रधानमंत्री बनने से पूर्व नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से देश की जनता से वादे किए थे, उन्हीं वादों को पूरा करने के लिए वे कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। हरियाणा के कृषि एवं पंचायत विकास मंत्री ने एक बयान में कहा कि 500 व 1000 के नोटों को देश में एकाएक बंद किये जाने का फैसला कोई ऐसा-वैसा नहीं बल्कि अत्यंत महत्वपूर्ण और बोल्ड फैसला है, जिसे मोदी जैसा मजबूत आदमी ही ले सकता है।
धनखड़ ने कहा कि अभी तक देश को स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता का अभियान चल रहा था और प्रधानमंत्री के इस फैसले से आर्थिक स्वच्छता का अभियान आरंभ हो गया है। उन्होंने कहा कि ब्लैक मनी अर्थव्यवस्था समाप्त होने से जहां आतंकवाद की कमर टूटी है वहीं कालाबाजारियों पर अंकुश लगा है। धनखड़ के अनुसार यह देश में आर्थिक स्वच्छता के लिए सर्जीकल स्ट्राइक है।
कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकार पहले दिन से ईमानदारी के रास्ते पर चल रही है। चुनाव से पहले जो संकल्प लिए थे उसी के अनुसार देश व प्रदेश की जनता को हर सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में जिस इमानदारी से सरकार काम कर रही है वह किसी से छिपा नहीं है।
धनखड़ ने प्रधानमंत्री मोदी के फैसले को स्वागत करते हुए कहा कि देश की अधिकांश जनता इस फैसले से खुश हुई है। उनके पास भी रात भर से सैकड़ों फोन आए हैं जिसके माध्यम से लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है और प्रधानमंत्री को बधाई दी है।
मीडिया एडवाइजर ,
कृषि एवं पंचायत मंत्री, हरियाणा।
9416085055