- January 23, 2016
नोटो पर छपे नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की फोटो – मंडन मिश्र
बहादुरगढ़ – भारतीय स्वतंत्रता सग्रंम में अपनी अमुल्य योगदान देने वाले नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की तस्वीर नोटो पर अंकित की जानी चाहिए ।
यह मांग हरियाणा हिन्दू महासभा अभियान समिति के संयोजक मंडन मिश्र ने जिला युवा प्रधान जसबीर कौशिक के कार्यालय में आयोजित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयति समारोह को संबोधित करते हुए की । उन्होने कहा कि देश में नेहरू के कारण केवल महात्मा गांधी का ही योगदान हमें पढ़ाया गया है जबकि देश की आजादी में सबसे अधिक योगदान बोस का था। उन्हें अभी तक उचित सम्मान नहीं दिया गया।
बोस ,भगत सिंह,वीर सावरकर जैसे स्वतंत्रता सेनानियों को उचित सम्मान दिया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि हमें नेता जी के सपनों के भारत बनाने का संकल्प लेना होगा। तभी देश को वास्तविक आजादी मिलेगी। हिन्दू महासभा देश की स्वतंत्रता में अपना अमुल्य योगदान देने वाले सभी अमर शहीदों को उचित सम्मान दिलाए जाने की मांग करती है। इस अवसर पर जसबीर कौशिक ,अजय यादव,संजय शर्मा,सुनील मलिक आदि उपस्थित थे।