• October 31, 2018

नैशनल हाईवे को गड्डा मुक्त हेतु 45 लाख रूपये :—– डीसी अमित खत्री

नैशनल हाईवे को गड्डा मुक्त हेतु  45 लाख रूपये  :—–  डीसी अमित खत्री

जींद 31 अक्तूबर डीसी अमित खत्री ने कहा कि जींद- जुलाना- रोहतक नैशनल हाईवे को गड्डा मुक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा 45 लाख रूपये की राशि जारी की गई है, जल्द ही गड्डों को भरने के लिए काम शुरू हो जायेगा और आगामी दो माह में इस नैशनल हाईवे को गड्डा मुक्त बनाने का कार्य पूरा कर लिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि जिला की जिन सडक़ों की पुलियों , नहरों की रैलिंग एवं दिवार कहीं टूटी हुई है तो उनकी मुरम्मत करवाये।

उन्होंने जींद- हांसी रोड़ पर नहर के पुल की टुटी दिवार एवं रैलिंग के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इसकी मुरम्मत करवाने के लिए तुरन्त कार्यवाही अमल में लाये। जींद- बरवाला रोड़ पर ईंटल गांव के पास सडक़ के किनारे खड़े खम्भों को जल्द हटवाने के लिए कार्यवाही अमल में लाये। इस पर भवन एवं सडक़ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खम्भों को हटवाने के लिए बिजली विभाग को राशि जमा करवा दी गई है।

डीसी अमित खत्री ने कहा कि किनाना गांव के नजदीक अनुपगढ़ गांव तथा बिजली घर की तरफ से आने वाली लिंक सडक़ों पर कोई स्पीड बै्रकर नहीं है, जिस कारण यहां सडक़ दुर्घटनाएं घट जाती है, ऐसा न हो इसके लिए दोनों लिंक सडक़ों पर स्पीड बै्रकर बनवाये।

उन्होंने दालमवाला हस्पताल से सब्जी मण्डी रोड़ पर सीवरेज के टूटे ढक़न, रोहतक रोड़ मलिक हस्पताल के सामने होते पानी रिसाव को ठीक करने के निर्देश दिये। नरवाना रोड़ से रेलवे स्टेशन अपोलो रोड़ पर खड़े वृक्ष के सम्बन्ध में डीसी ने कहा कि इस पेड़ को जल्द हटवाया जायेगा। जब तक यह पेड़ नहीं हटता तब तक पेड़ पर रिफलैक्टर लगवाना सुनिश्चित करे। डीसी ने पिछली सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में रखे गये एजेण्डों पर अधिकारियों द्वारा की गई सकारात्मक कार्यवाही के लिए अधिकारियों की प्रशंसा भी की।

बैठक में एडीसी डा० मुनीष नागपाल, जींद के एसडीएम वीरेन्द्र सहरावत, नरवाना की एसडीएम डा० किरण सिंह, सफीदों के एसडीएम मंदीप कुमार, नगराधीश सत्यवान सिंह मान, सुनील वशिष्ठ मौजूद रहे।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply