• January 18, 2018

नेशनल हैण्डलूम एक्सपो–प्रदर्शन व बिक्री—- उद्योग आयुक्त

नेशनल हैण्डलूम एक्सपो–प्रदर्शन व बिक्री—- उद्योग आयुक्त

जयपुर——– देश के कोने-कोने की बुनकर समितियाें केे हैण्डलूम उत्पाद 11 फरवरी से जयपुरवासियों को देखने, परखने और खरीदने का अवसर उपलब्ध होगा। उद्योग आयुक्त श्री कुंजी लाल मीणा ने बताया कि भारत सरकार के वस्त्र मंत्रलय के सहयोग से 11 फरवरी से 25 फरवरी तक अमरुदों के बाग में नेशनल हैण्डलूम एक्सपो का आयोजन किया जाएगा।

श्री मीणा ने तैयारियाें की समीक्षा करते हुए बताया कि 15 दिवसीय नेशनल हैण्डलूम एक्सपो में महिलाओं के लिए बनारसी साड़ियों, सिल्क साड़ियों, चंदेरी साड़ियों सहित देश के विभिन्न प्रदेशों की पहचान बनी साड़ियों के साथ ही ड्रेस मैटेरियल और अन्य उत्पाद उपलब्ध होंगे।

उन्होंने बताया कि नेशनल एक्सपो में विभिन्न प्रांतों की बुनकर समितियों द्वारा तैयार गलीचे, नमदा, चादरें, बेडशीट, पिलोे कवर, सोफा कवर, कुशन सेट सहित विविध हैण्डलूम उत्पाद बिक्री हेतु प्रदर्शित किए जाएंगे।

श्री मीणा ने बताया कि हैण्डलूम एक्सपों के आयोजन का मुख्य उद्ेश्य देश की बुनकर समितियों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने, बाजार उपलब्ध कराने, बाजार की मांग को समझने और नए नए डिजाइन तैयार करने और एक दूसरे प्रदेश के अनुभवों के आदान-प्रदान का अवसर उपलब्ध कराना है।

उन्होंने बताया कि एक्सपो के माध्यम से बुनकरों को भी एक दूसरे को समझने, आपसी नवाचारों और केन्द्र व प्रदेशों की योजनाओं की जानकारी साझा करने का भी अवसर मिल सकेगा।

बैठक में अतिरिक्त निदेशकों में सर्वश्री डीसी गुप्ता, पीके जैन, संयुक्त निदेशकों में संजीव सक्सैना, पीआर शर्मा, एसएस शाह, सीएल वर्मा, उपनिदेशकों में संजय मामगेन, चिरंजी लाल, एसएल पालीवाल, निधी शर्मा, रवीश कुमार, धर्मेन्द्र पूनिया, केके पारीक, रश्मिकांत नागर, रवि गुप्ता, आदि अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…
हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…

Leave a Reply