• January 18, 2018

नेशनल हैण्डलूम एक्सपो–प्रदर्शन व बिक्री—- उद्योग आयुक्त

नेशनल हैण्डलूम एक्सपो–प्रदर्शन व बिक्री—- उद्योग आयुक्त

जयपुर——– देश के कोने-कोने की बुनकर समितियाें केे हैण्डलूम उत्पाद 11 फरवरी से जयपुरवासियों को देखने, परखने और खरीदने का अवसर उपलब्ध होगा। उद्योग आयुक्त श्री कुंजी लाल मीणा ने बताया कि भारत सरकार के वस्त्र मंत्रलय के सहयोग से 11 फरवरी से 25 फरवरी तक अमरुदों के बाग में नेशनल हैण्डलूम एक्सपो का आयोजन किया जाएगा।

श्री मीणा ने तैयारियाें की समीक्षा करते हुए बताया कि 15 दिवसीय नेशनल हैण्डलूम एक्सपो में महिलाओं के लिए बनारसी साड़ियों, सिल्क साड़ियों, चंदेरी साड़ियों सहित देश के विभिन्न प्रदेशों की पहचान बनी साड़ियों के साथ ही ड्रेस मैटेरियल और अन्य उत्पाद उपलब्ध होंगे।

उन्होंने बताया कि नेशनल एक्सपो में विभिन्न प्रांतों की बुनकर समितियों द्वारा तैयार गलीचे, नमदा, चादरें, बेडशीट, पिलोे कवर, सोफा कवर, कुशन सेट सहित विविध हैण्डलूम उत्पाद बिक्री हेतु प्रदर्शित किए जाएंगे।

श्री मीणा ने बताया कि हैण्डलूम एक्सपों के आयोजन का मुख्य उद्ेश्य देश की बुनकर समितियों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने, बाजार उपलब्ध कराने, बाजार की मांग को समझने और नए नए डिजाइन तैयार करने और एक दूसरे प्रदेश के अनुभवों के आदान-प्रदान का अवसर उपलब्ध कराना है।

उन्होंने बताया कि एक्सपो के माध्यम से बुनकरों को भी एक दूसरे को समझने, आपसी नवाचारों और केन्द्र व प्रदेशों की योजनाओं की जानकारी साझा करने का भी अवसर मिल सकेगा।

बैठक में अतिरिक्त निदेशकों में सर्वश्री डीसी गुप्ता, पीके जैन, संयुक्त निदेशकों में संजीव सक्सैना, पीआर शर्मा, एसएस शाह, सीएल वर्मा, उपनिदेशकों में संजय मामगेन, चिरंजी लाल, एसएल पालीवाल, निधी शर्मा, रवीश कुमार, धर्मेन्द्र पूनिया, केके पारीक, रश्मिकांत नागर, रवि गुप्ता, आदि अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply