• January 14, 2016

नेशनल डिवर्मिंग डे 10 फरवरी: 2 करोड़ से अधिक बच्चों को दी जायेगी खुराक

नेशनल डिवर्मिंग डे 10 फरवरी: 2 करोड़ से अधिक बच्चों को दी जायेगी खुराक

जयपुर – प्रदेश में नेशनल डिवर्मिंग-डे के अवसर पर 10 फरवरी को अनुमानित 2 करोड़ 52 लाख बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों में कृमि मुक्ति की निशुल्क खुराक दी जायेगी। यह खुराक एक से 19 वर्ष तक की आयु के बच्चों को मदरसों सहित समस्त राजकीय व निजी शिक्षण संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दी जायेगी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक श्री नवीन जैन की अध्यक्षता में बुधवार को सांय स्वास्थ्य भवन में आयोजित राज्य सलाहकार समिति की बैठक में यह जानकारी दी गयी। इस कार्य में चिकित्सा विभाग के साथ शिक्षा विभाग, महिला व बाल विकास विभाग, युनिसेफ एवं एविडेंस एक्शन भी सहयोग करेंगे।
श्री जैन नेे बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डिवर्मिंग की एल्बेंडाजॉल दवा प्रदेश की समस्त 69 हजार 269 राजकीय शिक्षण संस्थाओं, 70 केन्द्रीय विद्यालयों, 34 नवोदय विद्यालयों, 2 हजार 359 मदरसों एवं करीब 50 हजार निजी शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत 19 वर्ष तक की आयु के बालक-बालिकाओं को दी जायेगी। इसके साथ ही 10 फरवरी को ही प्रदेश के समस्त 60 हजार 163 आंगनबाडी केन्द्रों पर 75 लाख बच्चों को यह खुराक पिलायी जायेगी। उन्होंने बताया कि सभी नर्सरी विद्यालयों में भी यह दवा पिलाने के निर्देश दिये गये हैं।
मिशन निदेशक ने बताया कि डिवर्मिंग-डे के दिन दवा पीने से शेष रहे बच्चों को 15 फरवरी को यह दवा दी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य में महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायतराज विभाग, जनजाति विकास, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं अन्य विभाग भी आवश्यक सहयोग करेंगे। इस कार्य हेतु दिये जा रहे प्रशिक्षण निजी शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी बुलवाने के निर्देश दिये गये हैं।
स्वयंसेवी संस्था एविडेन्स एक्शन इस कार्य को तत्परता से संपादित कर रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा आवश्यक दवाई उपलब्ध करवायी जा चुकी है। यह दवा प्रदेश के सभी निर्धारित स्थानों पर पहुंचायी जा चुकी है। यूनीसेफ भी इस कार्य में निरन्तर सहयोग कर रहा है।
बैठक में निदेशक महिला एवं बाल विकास श्री एमपी स्वामी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण एवं राजस्थान प्राइवेट एज्युकेशन एसोसियेशन व प्राइवेट स्कूल यूनियन के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply