• October 30, 2018

‘नेशनल अप्रैंटिसशिप प्रोमोशन स्कीम’ -‘चैंपियन ऑफ चेंज’ का अवार्ड

‘नेशनल अप्रैंटिसशिप प्रोमोशन स्कीम’ -‘चैंपियन ऑफ चेंज’ का अवार्ड

चंडीगढ़——— हरियाणा सरकार द्वारा ‘नेशनल अप्रैंटिसशिप प्रोमोशन स्कीम’ के तहत राज्य में किए गए कार्यों की गूंज पूरे देश में पंहुच गई है।

हरियाणा में अप्रैंटिशिप के तहत की गई विशेष शुरूआतों की जानकारी लेने के लिए कल 30 अक्तूबर को बिहार राज्य का एक प्रतिनिधिमंडल हरियाणा का दो दिवसीय दौरा करने आ रहा है।

ज्ञात हो कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अप्रैंटिस कार्यक्रम में जोडऩे पर केंद्र सरकार की ओर से हरियाणा को नवंबर 2017 में सर्वेश्रेष्ठ राज्य के रूप में चुनते हुए ‘चैंपियन ऑफ चेंज’ का अवार्ड दिया गया था।

बिहार के नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के निदेशक श्री धर्मेंद्र सिंह आई.ए.एस ने हरियाणा के स्कील डेवलपमैंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रैनिंग विभाग के महानिदेशक को पत्र लिखकर दौरा करने आने वाली टीम को सहयोग करने का अनुरोध किया है।

हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान केंद्र सरकार ने वर्ष 2014 में अप्रैंटिस एक्ट में संशोधन किया और उसके बाद वर्ष 2016 में राष्ट्रीय अप्रैंटिसशिप प्रोत्साहन योजना की शुरूआत की थी जिससे अप्रैंटिसशिप प्रशिक्षण करने वाले युवाओं में बढ़ौतरी हुई।

इस योजना के अंतर्गत उपलब्ध प्रोत्साहन का प्रयोग करने के लिए हरियाणा सरकार ने अप्रैंटिसशिप प्रशिक्षण को बढ़ावा दिया और राज्य सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विशेष तौर पर एक उपनिदेशक की नियुक्ति की ताकि वे इस क्षेत्र में मैनपॉवर उपलब्ध करवाने वाली संस्थाओं में योजना का क्रियान्वयन किया जा सके।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों को मासिक लक्ष्य आबंटित किए गए ताकि वे स्थानीय संस्थाओं का दौरा करें और सुक्ष्म,लघु तथा मध्यम व बड़े उद्योगों का डाटा बेस तैयार करें। उन्होंने बताया कि संबंधित उपायुक्त की अध्यक्षता के तहत जिला अप्रैंटिसशिप समिति का गठन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के वरिष्ठï अधिकारी और प्रमुख औद्योगिक संस्थाओं के सदस्य शामिल हैं।

यह समिति हर तिमाही में योजना की प्रगति की समीक्षा और निगरानी करती है। उन्होंने बताया कि निजी उद्योगों और राज्य सरकार के विभागों व राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों को आमंत्रित करके बड़े स्तर पर कार्यशालाएं भी आयोजित की गई। इसके अलावा सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी इस योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।

क्या कहते हैं मंत्री –

हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री श्री विपुल गोयल का कहना है कि हरियाणा में युवाओं को अप्रैंटिशिप देने के लिए विशेष शुरूआतें की गई हैं।

हरियाणा राज्य ने महत्वपूर्ण प्रगति की है अप्रैंटिसशिप देने के लिए पंजीकृत संस्थाओं की संख्या बढक़र 10,601 हो गई है। अप्रैंटिस का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं की संख्या 47,815 हो गई है।

श्री गोयल ने बताया कि हरियाणा के सरकारी विभागों में भी युवाओं को अप्रैंटिसशिप दी जा रही है जिसके लिए स्टाइफंड के रूप में चालू वित्त वर्ष में 141 करोड़ रूपए के बजट का प्रावधान किया गया है।

विभिन्न सरकारी विभागों में अभी तक करीब 18,500 युवाओं को अप्रैंटिसशिप दिलवाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्रत्येक पात्र संस्था में अप्रैंटिसशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम लागू करने के लिए कटिबद्घ हैं।

Related post

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…
अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी  पाम बॉन्डी  अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी पाम बॉन्डी अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

रायटर – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह फ्लोरिडा के पूर्व अटॉर्नी…

Leave a Reply