- January 25, 2023
नेताजी सुभाष जयंती 23 जनवरी
नेताजी सुभाष जयंती उपलक्ष में 23 जनवरी को हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त सिरसा निवासी पर्यावरण श्री रमेश गोयल ने युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें अपने देश और अपनी संस्कृति पर गर्व करने की प्रेरणा के साथ-साथ अपने पाठ्यक्रम से अलग देश के विषय में जानने की प्रेरणा दी और साथ ही देश के प्रति अपने कर्तव्य बोध का आभास करने के लिए मैं क्या कर सकता हूं का संकल्प लेने की बात कही। उन्होंने पर्यावरण व जल संरक्षण के विषय में भी जानकारी देते हुए बताया कि सब के छोटे-छोटे प्रयास से बहुत बड़ी उपलब्धि हो सकती है और जल की कमी ही दूर नहीं हो जाएगी बल्कि ऐसी सभी समस्याएं हल हो जाएगी और भारत देश को पुनः विश्व गुरु बनने में देर नहीं लगेगी बस केवल युवाओं के सकारात्मक दृष्टिकोण व संकल्प की आवश्यकता है। उन्होंने वहां सैंकड़ों जल चालीसा वितरित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्र जागरण अभियान की संयोजिका एवं उच्चतम न्यायालय अधिवक्ता सुबुही खान ने “सशक्त राष्ट्र युवाओं के हाथ” विषय पर विस्तार से चर्चा की और भारतीय इतिहास पर गरिमा करने के अनेक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़ने का आवाहन किया।महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर रमा ने अध्यक्षता की। राष्ट्रीय संस्था पर्यावरण प्रेरणा पूर्वी दिल्ली की प्रांतीय महासचिव श्रीमती प्रवीण रितन सहित सैकड़ों युवक युवतियां सभागार में उपस्थित थे।