• January 23, 2018

नेताजी के सिपाही श्रीओम सम्मानित–उपायुक्त सोनल गोयल

नेताजी के सिपाही श्रीओम सम्मानित–उपायुक्त सोनल गोयल

झज्जर (जनसंपर्क विभाग)————– नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर उपायुक्त सोनल गोयल ने आजाद हिंद फौज के सिपाही और स्वतंत्रता सेनानी श्रीओम के घर पंहुचकर उनको सम्मानित किया।
23 Dighal
उपायुक्त ने प्रदेश सरकार की ओर से जारी सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह श्रीओम को भेंट किए और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी लेते हुए उनके स्वस्थ्य और दीघार्यु जीवन की कामना की।

उपायुक्त गोयल ने कहा कि हमारे लिए यह गौरव व गर्व की बात है कि हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों का आशीर्वाद और अनुभव मिल रहा है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजादी के संघर्ष को सफलता के मुकाम तक पंहुचाने के लिए आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी।

नेताजी के एक आहवान पर देशभर से लाखों युवा मातृभूमि को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने के लिए आजाद हिंद फौज में शामिल हुए और अपना सर्वोत्तम बलिदान दिया।

हमें अपने शहीदों के बलिदान और स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी के संघर्ष जो यातनाएं झेंली उनको युवा पीढ़ी तक पंहुचाना चाहिए ताकि युवा पीढ़ी को देश सेवा के प्रति प्रेरित किया जा सके।

उपायुक्त गोयल ने कहा कि जिले में आजाद हिंद फौज के सभी जीवित सदस्यों व वीरांगानाओं के घर पंहुचकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि आजाद हिंद फ ौज की 50 युद्ध वीरागांनाओं को भी सम्मानित करने के लिए प्रशासन के अधिकारियों को उनके घर भेजा गया।

श्रीमती गोयल ने कहा कि सरकार की इस पहल से युवाओं में देश भक्ति का जज्बा पैदा होगा।

मतदाता दिवस—-भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस पर 25 जनवरी को मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। नगराधीश अश्विनी कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिलास्तरीय मतदाता दिवस कार्यक्र म राजकीय स्नातकोतार नेहरू महाविद्यालय में मनाया जाएगा।

इस कार्यकम में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनल गोयल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेेंगी। सीटीएम ने बताया कि निर्र्र्वाचक एवं सहायक पंजीयन अधिकारी भी अपने -अपने निर्वाचन क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित करेंगे। नगराधीश ने कहा कि मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं को उनके फोटो युक्त पहचान पत्र वितरित किए जाएंगे।

किसी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ है या किसी मतदाता की मतदाता सूची में फोटो श्याम श्वेत है तो अपना रंगीन फोटो अपने मतदान बूथ पर जमा करवाएं।
—————————-

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply