• December 13, 2016

‘नेकी की दीवार’ गरीब जरुरतमंदो का सहारा

‘नेकी की दीवार’  गरीब जरुरतमंदो का सहारा

बहादूरगढ (गौरव शर्मा)– समाज को आयना दिखाकर क्लीन एन्ड ग्रीन संस्था अब सर्दी में घूम रहे नंगे बच्चों को गर्म कपड़े बाट रही है। शहर में तीसरा सबसे बड़ा सफल सामाजिक कार्यक्रम क्लीन एन्ड ग्रीन एसोसिएशन की तरफ से ‘नेकी की दीवार’ रविवार को नाहरा नाहरी रोड़ स्थित शिवम अस्पताल पर समारोह का आयोजन किया गया। इससे पहले सेक्टर 6, देवीलाल पार्क में इस अभियान को सफलता पूर्वक किया जा चुका है।

1

इस अभियान का आयोजन एसोसिएशन के सदस्य परमिंद्र,वीरेंद्र, सोमवीर आदि ने किया। जरूरतमंदों में गर्म कपड़े और जरूरी सामानों का वितरण किया गया। पहले भी बहादुरगढ़ में क्लीन एन्ड ग्रीन संस्था ने ‘नेकी की दीवार’ लगाकर गरीब लोगों को कपड़े व जरूरी सामान भेट किया था। शहर भर में अबकी बार ये तीसरा सफल प्रयास रहा है। इस प्रोग्राम में शहर के बिजनेसमैन, पार्षद गण, समाजसेवी संस्थाओ के सदस्य आदि हर वर्ग ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

आपको बता दे कि इस प्रोग्राम का उद्देश्य लोगो में आपसी भाईचारा पैदा कर समाज को एकजुट रखना है। ताकि घरों में भाई – भाई में व्याप्त नफरत की दीवार खत्म हो सके।

नेकी की दीवार’—– जिसके पास जो व्यर्थ सामान है उसको इस दीवार लगी जगह पर छोड़ जाए, आपको जो अच्छा लगे वो इस ‘नेकी की दीवार’ से ले जाए। पहले भी इस संस्था ने शहर भर में सफाई अभियान चलाकर सरकार की स्वच्छ्ता अभियान को बढ़ावा दिया है।

इस अवसर पर डॉक्टर राजीव राठी, पार्षद पति सतपाल राठी, पार्षद संदीप कुमार, राजेश तंवर, प्रवीण छिल्लर, अशोक राठी, प्रवीण राठी, गऊ रक्षक रमेश राठी, समाजसेवी मुकेश पाँचाल, सतीश शर्मा,रवींद्र सैनी,सजंय, नवीन दलाल, दीपक डाण्डा आदि मौजूद रहे।

Related post

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…
अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी  पाम बॉन्डी  अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी पाम बॉन्डी अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

रायटर – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह फ्लोरिडा के पूर्व अटॉर्नी…

Leave a Reply