• June 13, 2016

निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता ही समाज का सच्चा आईना

निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता ही समाज का सच्चा आईना

जयपुर———————- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री हेमसिंह भडाना ने कहा है कि निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता ही समाज का सच्चा आईना प्रदर्शित कर दिशा प्रदान करती है। श्री भडाना रविवार को अलवर के सूचना केन्द्र में राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ अलवर के वार्षिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता के द्वारा समाज को जानकारी के साथ-साथ सही दिशा दिखाने का दायित्व भी पत्रकारों के कंधों पर है, इसलिये पत्रकारों को हमारी मूल्यवान संस्कृति और सभ्यता का रक्षण चाहिये। पत्रकारों को अपनी कलम से नई पीढ़ी को सही राह दिखानी होगी।

इस मौके पर वन, पर्यावरण एवं खान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राजकुमार रिणवा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति काल से ही विद्वान पत्रकारों की लेखनी ने अंधकार के दौर में भी अपने दृढ़ संकल्प और साहस से समाज को राह दिखाई।

उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों के समक्ष आर्थिक एवं अन्य समस्याओं पर गंभीरता से विचार करते हुए उन्हें अधिकाधिक सहयोग व सम्मान देने की भावना से काम कर रही है।कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्री मुक्तानंद अग्रवाल ने कहा कि  प्रशासन एवं जन संचार माध्यम एक दूसरे के साथ सहयोग व समन्वय के साथ चल कर समाज को सर्वाधिक लाभान्वित कर सकते हैं।

अलवर जिला पुलिस अधीक्षक श्री कैलाश विश्नोई ने पत्रकारों को निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिल लोढ़ा ने पत्रकारों को अपने पत्रकार धर्म की पालना ईमानदारी एवं विवेक से करने की प्रेरणा देते हुए सफल पत्रकारिता के आवश्यक तत्वों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री हरीश गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। पत्रकारों को भी भविष्य में निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता की आधारशिला को मजबूत बनाना होगा।

कार्यक्रम में आरंभ में  राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष श्री चंद्रशेखर शर्मा ने स्थानीय स्तर पर पत्रकारों की समस्याओं को उठाते हुए जिले में आवासीय योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू कराने का प्रशासन से आग्रह किया।

इस मौके पर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष श्री देवीसिंह शेखावत, श्री धर्मवीर शर्मा एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री सुशील झालानी ने भी पत्रकारों को अपने दायित्वों को समाज हित में सम्पादित करने पर बल दिया।

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री हरभान मीना, पत्रकार श्री हरीशंकर गोयल, श्री ओमप्रकाश गुप्ता, श्री अजय मिश्रा सहित इलेक्ट्रॅानिक मिडिया, प्रिंट मीडिया व जिले भर के पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply