• December 19, 2015

नि:शुल्क शल्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का उदघाटन

नि:शुल्क शल्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का उदघाटन

जयपुर –  चिकित्सा मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने शुक्रवार को चितौडग़ढ़ के निम्बाहेड़ा में श्री सेवा संस्थान द्वारा सर्जिकल मोबाइल इकाई राजस्थान के सौजन्य से आयोजित विशाल नि:शुल्क शल्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण में विधिवत उद्घाटन किया ।
शिविर को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे चिकित्सा शिविर और आयोजित हो ताकि गरीब लोगों को अधिकाधिक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करा रही है । उन्होने राज्य सरकार की भामाशाह योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि वे जागरूक होकर इनका अधिकाधिक लाभ उठाएं।
श्री सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचन्द कृपलानी ने नेत्र चिकित्सा शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि उप जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा में नेत्र आपरेशन थियेटर, ब्लड बैंक में स्टाफ लगाने तथा मरीजों के लिए धर्मशाला के संबंध में चिकित्सा मंत्री से अनुरोध किया ।
इस संबंध में चिकित्सा मंत्री श्री राठौड़ ने निम्बाहेड़ा के उप जिला चिकित्सालय में नेत्र आपरेशन थियेटर व मरीजों के लिए धर्मशाला की घोषणा की। उन्होने बताया कि ब्लड बैंक में स्टाफ लगाने की मांग को पूरा किया जायेगा ।
कार्यक्रम में श्री सेवा संस्थान के सचिव व पूर्व विधायक श्री अशोक नवलखा ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि शिविर में 1600 नेत्र रोगियों का पंजीयन किया गया जिनमें 120 रोगियों का नेत्र आपरेशन के लिए चयन किया है। यह शिविर 27 दिसम्बर तक चलेगा।
इसके पश्चात चिकित्सा मंत्री ने एन.एच.एम. मद से 75 लाख की लागत से बनने वाली इस्काबाद में अरबन पी.एच.सी. का विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया। उन्होंने चिकित्सालय में पार्क का भी उद्घाटन किया । श्री राठौड़ ने वण्डर सीमेंट लि0 की जनसहभागिता से राजकीय ब्लड बैंक का भी विधिवत शिलान्यास किया । ब्लड बैंक में सहयोग हेतु वण्डर सीमेंट वक्र्स द्वारा चिकित्सा मंत्री को 41 लाख रुपये का चैक प्रदान किया ।
कार्यक्रम में सांसद सी.पी.जोशी, जिला प्रमुख श्रीमती लीला जाट, चित्तौडग़ढ़ के विधायक श्री चन्द्रभान सिंह आक्या, बेगूं के विधायक श्री सुरेश धाकड़, प्रधान, संयुक्त निदेशक चिकित्सा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, श्री सेवा संस्थान के पदाधिकारी सहित गणमान्य नागरिक एवं चिकित्सक उपस्थित थे ।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply