• December 17, 2014

नि:शुल्क दवा सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ लें

नि:शुल्क दवा सहित विभिन्न योजनाओं का  लाभ लें

जयपुर- डूंगरपुर जिले के प्रभारी एवं विधि एवं विधिक राज्यमंत्री श्री अर्जुनलाल गर्ग ने कहा की राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही नि:शुल्क दवा योजना में दवाईयों की किसी प्रकार की कमी नहीं है। उन्होंने कहा की नि:शुल्क दवा योजना सहित विभिन्न जनहितकारी योजनाओं का आगे आकर लाभ लें।

प्रभारी मंत्री ने मंगलवार को डूंगरपुर में जिला अधिकारियों की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सागवाडा मुख्यालय पर 70 लाख रुपये की लागत से पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में नव निर्मित 30 शय्याओं के जननी शिशु सुरक्षा वार्ड का विधिवत लोकापर्ण भी किया।

उन्होंने कहा की सरकार ने जनजाति क्षेत्र होने की वजह से धन की कभी भी कमी नहीं आने दी है। उन्होंने भामाशाहों द्वारा चिकित्सालय के विकास के लिए दिये गये सहयोग पर आभार व्यक्त करते हुए कहा की इससे इस क्षेत्र में लोगो बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलने लगी है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार ने विधवा, वृद्घा अवस्था एवं विकलांग सहित विभिन्न तरह की पेंशन योजनाओं को बंद नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जनजाति क्षेत्र एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए बजट में कई घोषणाएं की है, जिनका लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा। उन्होंने  चिकित्सालय में स्टाफ की कमी को पुरा करने का भरोसा भी दिलाया।

समारोह में सागवाडा विधायक श्रीमती अनीता कटारा ने चिकित्सालय के गायनिक वार्ड में महिला चिकित्सक बढ़ाने सहित क्षेत्र की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री कनकमल कटारा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजाराम मीणा, आरपीएससी के पूर्व सदस्य श्री शंकर सिंह सोलंकी, समाजसेवी श्री हेमन्त दादा पाठक, नगरपालिका के अध्यक्ष श्री सत्य नारायण सोनी, श्री हरिश पाटीदार, अतिरिक्त जिला कलटर श्री अशोक कुमार सहित जन प्रतिनिधिगण, अधिकारी एवं आमजन मौजूद रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply