नि:शक्‍तजन : संयुक्‍त राष्‍ट्र–ईएससीएपी कार्य समूह की बैठक

नि:शक्‍तजन :  संयुक्‍त राष्‍ट्र–ईएससीएपी कार्य समूह  की बैठक

 कार्यसमूह की ओर से भारत आर्थिक एवं सामाजिक मामलों के विभाग के सांख्यिकी विभाग (यूएन-डीईएसए) को सतत विकास लक्ष्‍यों के लिए सूचकांकों के विकास पर इंचियोन रणनीति प्रस्‍तुत करेगा।

  • इंचियोन रणनीति को तेजी से लागू करने में श्रेष्‍ठ व्‍यवहारों को साझा करने के लिए इंटरनेट आधारित विचार विमर्श समूह बनाना और उसका प्रबंधन करना।
  • भारत कार्यसमूह के सदस्‍यों के लिए ई आधारित फोरम पर कार्य बल बुलायेगा। इसमें स्‍व्‍यंसेवी संगठनों तथा ईएससीएपी सचिवालय के अतिरिक्‍त भारत, इंडोनेशिया, चीन तथा कोरिया गणराज्‍य शामिल होंगे।
  • 31 मार्च 2015 तक प्रारूप संचालन गाइड को इनपुट प्रस्‍तुत करना।
  • गैर-कार्य समूह के सदस्‍यों को बेहतर तरीके से शामिल करने के लिए ढांचे का प्रस्‍ताव ताकि इंचियोन रणनीति तेजी से लागू की जा सके। कार्यबल इस विषय की जांच करेगा।
  • थाईलैंड सरकार अगले सत्र की मेजबानी करेगी।
  • इंचियोन रणनीति लागू करने पर ईएससीएपी सचिवालय की रिपोर्टों को प्रस्‍तुत करना। विशेष कर रोड मैप कार्रवाई।
  • गैर कार्यसमूह सदस्‍यों के साथ सहयोग कर रोड मैप कार्रवाई पर रिपोर्ट प्राप्‍त करना।
  • नागर विमानन अधिकारियों से संपर्क करना ताकि उपभोक्‍ता के रूप में नि:शक्‍त जनों के प्रति उनकी नीतियों एवं नियमों के बारे में सूचना प्राप्‍त की जा सके जिसमें इलेक्ट्रिक व्‍हील चेयर उपयोग करने वाले शामिल हैं।

ईएससीएपी कार्रवाई

 कार्य समूह सदस्‍यों के लिए रिपोर्टिंग टैंपलेट बनाना।

  • बैठक समावेशी नि:शक्‍तता पर संचालन गाइड में चेक लिस्‍ट बनाना।
  • संयुक्‍त राष्‍ट्र तथा सभी सदस्‍य राज्‍यों को नि:शक्‍तता पर संचालन गाइड प्रसारित करना।
  • 2013-14 में ईएससीएपी सचिवालय द्वारा क्षेत्रीय रोड मैप कार्यान्‍वयन को ईएससीएपी की वेबसाइट पर अपलोड करना।
  • नि:शक्‍तजनों के उचित समायोजन को समर्थन देने के लिए ईएससीएपी ट्रस्‍ट कोष जारी रखना।

बैठक का उद्घाटन कल केंद्रीय सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद गहलोत ने किया था। भारत ने इस बैठक का आयोजन ऐशिया एवं प्रशांत के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र आर्थिक एवं सामाजिक आयोग (यूएनईएससीएपी) के सहयोग से किया।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply