निवेशकों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निमंत्रण

निवेशकों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निमंत्रण

एच.एल. चौधरी/अवनीश सोमकुंवर—————–मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश सर्वाधिक निवेश मित्र राज्य है। उन्होंने कहा कि उद्योग समुदाय के सहयोग से मध्यप्रदेश को सुखी प्रदेश बनायेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को उद्यमशील बनाने के लिए नवाचारी योजनाएँ बनायी गयी हैं। पंद्रह अगस्त से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शिक्षा में सहायता देने के लिए नई योजना शुरू की जायेगी।CM-Mumbai

श्री चौहान आज मुम्बई में मध्यप्रदेश में निवेश सम्भावनाओं पर आयोजित सेमीनार में उद्योग समुदाय को संबोधित कर रहे थे। इस सेमीनार का आयोजन उद्योग विभाग ने भारतीय उद्योग परिसंघ के सहयोग से किया था। 

मुख्यमंत्री ने प्रमुख उद्योगपतियों से प्रदेश में निवेश को लेकर विस्तार से चर्चा की और उन्हें प्रदेश में 22-23 अक्टूबर को इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया। श्री चौहान ने कहा कि निवेशकों की सहायता के लिए प्रभावी और पूरी तरह पारदर्शी सिंगल विंडो व्यवस्था स्थापित की गयी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं रहा। यह देश का सबसे प्रगतिशील राज्य बन गया है। चाहे विकास दर हो या कृषि की विकास दरसभी क्षेत्रों में प्रदेश आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगों की स्थापना के लिए भूमि बैंक स्थापित किया गया है। निवेश के लिए सभी जरुरी  अधोसरचना स्थापित हैं। पानी, बिजली, सड़क सभी जरूरी व्यवस्थाएँ उपलब्ध हैं। आकर्षक नीतियाँ बनाई गयी हैं। उद्योग मित्र नीतियों और निवेश अनुकूल निर्णयों के कारण पिछले एक दशक में तेजी से निवेश हो रहा है।  श्री चौहान ने बताया कि आनंद मंत्रालय की स्थापना की गयी है। उन्होंने कहा कि आर्थिक उन्नति के साथ आध्यात्मिक शांति भी जरूरी है। 

उद्योग मंत्री श्री राजेंद्र  शुक्ल ने कहा कि आज मध्यप्रदेश के विकास की चर्चा पूरे देश में हो रही है। उद्योगों के लिए सबसे अनुकूल वातावरण यहाँ उपलब्ध है। मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा ने प्रदेश के उद्योग परिदृश्य और निवेशकों के लिए अपनाई गयी नीतियों पर प्रस्तुतिकरण दिया।

प्रमुख सचिव उद्योग श्री मोहम्मद सुलेमान ने प्रदेश में नए क्षेत्रों में निवेश संभावनाओं को रेखांकित किया।

भारतीय उद्योग परिसंघ के पश्चिमी क्षेत्र के अध्यक्ष श्री सुधीर मेहता ने आभार व्यक्त किया। 

 

Related post

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली  या  विरासत के सहारे जीत की तलाश

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली या विरासत के सहारे जीत की तलाश

राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ भी नहीं कहा जा सकता। कांग्रेस की स्थिति कमोवेश…
सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…

Leave a Reply