निवेशकों को अधिकतम सुविधाएँ

निवेशकों को  अधिकतम सुविधाएँ

अजय वर्मा————————–  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज यहाँ निवेशकों ने भेंट की। भेंट करने वाले निवेशकों में मेसर्स आयनॉक्स विंड के प्रबंध संचालक श्री व्ही.के. जैन, संचालक श्री भूपेश जुनेजा, मेसर्स एवगॉल इंडिया प्रायवेट लिमिटेड इजराईल की संचालक सुश्री तामी हर्षजोन, कॉर्पोरेट फायनेंशियल कंट्रोलर श्री सिवान यडिशन, मेसर्स वेकमेट इंडिया लिमिटेड के मुख्य प्रबंध संचालक श्री डी.सी. अग्रवाल, वाइस प्रेसीडेंट श्री प्रदीप अग्रवाल शामिल थे। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा भी मौजूद थे1

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी निवेशकों के साथ अलग-अलग चर्चा की। निवेशकों से उनकी परियोजना क्रियान्वयन की स्थिति और उनकी अपेक्षाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निवेशकों को जो सुविधाएँ और रियायतें देने के लिये कहा है, उनका अक्षरश: पालन होगा।

उन्होंने निवेशकों द्वारा अतिरिक्त सुविधाओं की अपेक्षा किये जाने पर कहा कि निवेशक इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर दें। शासन की उच्च-स्तरीय समिति द्वारा उस पर विचार किया जायेगा। इस संबंध में जो निवेशक समिति के समक्ष प्रस्तुतिकरण देने चाहेंगे उन्हें उसका अवसर दिया जायेगा।

बैठक में बताया गया कि मेसर्स आयनॉक्स विंड लिमिटेड ने प्रदेश में लगभग 150 करोड़ रूपये का स्थाई पूँजी निवेश कर बड़वानी जिले के औद्योगिक क्षेत्र रेलवाखुर्द में विंड टर्बाईन्स निर्माण संयंत्र की स्थापना की है। परियोजना से लगभग 1500 लोगों को रोजगार मिला है। मेसर्स एवगॉल इंडिया द्वारा इजराईल, अमेरिका, चीन और रूस के बाद भारत में परियोजना लगाई जा रही है।

कंपनी द्वारा रायसेन जिले के औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में दो चरण में कुल 223 करोड़ रूपये के पूँजी निवेश से वेण्डर इकाई की स्थापना प्रस्तावित है। कंपनी यहाँ पर नॉन-फ्रेबिक का उत्पादन करेगी। इसी तरह धार जिले में औद्योगिक क्षेत्र उज्जैनी में मेसर्स वेकमेट इंडिया लिमिटेड द्वारा प्लास्टिक कोटेड फिल्म निर्माण इकाई की स्थापना की जा रही है। कंपनी द्वारा इकाई में 1500 करोड़ रूपये का निवेश किया जा रहा है। परियोजना के माध्यम से 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, श्री एस.के. मिश्रा, प्रमुख सचिव वाणिज्यिककर श्री मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग श्री मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आई.सी.पी. केशरी, प्रमुख सचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा श्री मनु श्रीवास्‍तव भी मौजूद थे।

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply