• November 5, 2015

निर्धारित समय में हासिल करें लक्ष्य – परिवहन राज्य मंत्री

निर्धारित समय में हासिल करें लक्ष्य – परिवहन राज्य मंत्री

जयपुर – परिवहन राज्य मंत्री श्री बाबूलाल वर्मा ने कहा कि काम ज्यादा है और समय कम होने से अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से लक्ष्य हासिल करें।
परिवहन राज्य मंत्री जिला स्तरीय अधिकारियों की बुधवार को बारां में बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
जिला कलक्टर श्री ललित कुमार गुप्ता ने बताया कि कम वर्षा से हुई फसल खराबे की गिरदावरी हो चुकी है और प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 1248 में से 831 गांवों के करीब पौने तीन लाख किसान प्रभावित हुए है।
जिले के प्रभारी सचिव श्री रोहित कुमार ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत समिति में प्रतिमाह दो ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकास अधिकारी प्रतिमाह यह लक्ष्य हासिल करें।
जिले में 26 छोटी पुलियाओं का निर्माण मनरेगा के अन्तर्गत किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने इस दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए नाले पक्के करने का कार्य भी इसके तहत करवाने के निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी ग्रामीण गौरव पथ को 15 नवम्बर तक पूर्ण करें। ग्रामीण सड़कों के घटिया निर्माण की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन पर उचित कार्रवाई करें। 362 सड़कों के जांच हेतु गठित चार सदस्यीय कमेटी को पहले चरण में 25 प्रतिशत सड़कों की गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
पंचफल योजना में 665 महिलाओं को मेट का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिसमें 98 को पदस्थापित किया जा चुका है। जिले में महिला मेट की संख्या 50 प्रतिशत सुनिश्चित करें।
मनरेगा के तहत देरी से भुगतान को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री ने समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मनरेगा के तहत इस वर्ष कम कार्य होने पर संबंधित अधिकारियों को इसे बढ़ाने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री बारां शहर को बारिश में पानी की निकासी की समस्या से निजात दिलाने एवं बाढ़ की स्थिति पैदा होने से रोकने के लिए बनाई जा रही “डायवर्जन चैनल” के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
ल्हासी डेम के कार्य में लाएं प्रगति
प्रभारी मंत्री ने ल्हासी डेम के डूब क्षेत्र के लोगों के पुनर्वास के तहत शेष 150 को शीघ्र पट्टे जारी करने सड़क बनाने एवं वन विभाग से आवश्यक क्लीयरेंस लेकर 16 मार्च तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए।
सिंचाई पर दें विशेष ध्यान
बारां जिले को कृषि प्रधान जिला बताते हुए प्रभारी मंत्री ने सिंचाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई। चंबल कमांड एरिया विकास एवं जल संसाधन विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नहरों के टेल एरिया तक समयबद्घ तरीके से पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जल संसाधन विकास विभाग की सतही जल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की और प्रगतिरत योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। शेरगढ़ पिकअप वियर, रातई, भोपालपुरा आदि योजनाओं के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए।
खाद-बीज की न हो कमी
प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रबी की फसल हेतु खाद्य की कमी नहीं आने पाए। उन्होंने कृषि व सहकारिता विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि बुवाई हेतु बीज की पूरी व्यवस्था रखें। प्रभारी सचिव ने कृषि विभाग के मिनी किट वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए उपखंड अधिकारी को अवगत कराते हुए किट वितरण करने के निर्देश दिए।
सभी प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों पर डॉक्टर्स नियुक्त
जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा व्यवस्था पर संतोष जताते हुए प्रभारी मंत्री ने स्टाफ का ठहराव सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। हाल ही में जिले को 32 नए डॉक्टर्स मिले हैं जिनमें से 26 ने पदभाद ग्रहण कर लिया है। जिले के सभी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों पर डॉक्टर्स की उपलब्धता है।
जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था में हो सुधार
जिले के सबसे बड़े अस्पताल में सफाई अव्यवस्था को लेकर प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव ने नाराजगी जताई। उन्होंने जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे ठेकेदार को पाबंद करें।
प्रभारी मंत्री ने जनता जल योजना में बंद पड़ी 13 योजनाओं को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। विद्युत वितरण निगम अधिकारियों को मामोनी, कुन्जेड़ व कस्बाथाना के जीएसएस के कार्य शीघ्र पूरे करने के निर्देश दिए गए। दीनदयाल ग्रामज्योति योजना के तहत 3 गांवों व 24 ढाणियों के विद्युतिकरण में तेजी लाने को कहा गया। जिला रसद अधिकारी ने अवगत कराया कि नए राशन कार्डों के लिए जिले में पिछले माह 65000 आवेदन आए जिसमें 45000 के कार्ड बन चुके है।
प्रभारी सचिव ने किशनगंज में पशुचिकित्सक लगाने के निर्देश दिए। साथ ही पशुपालन विभाग की मोबाइल मेडिकल टीम के कार्यों की समीक्षा की तथा स्टॉफ रहित केन्द्रों पर रोटेशन में स्टॉफ लगाने के निर्देश दिए। आरयूआईडीपी को शेष कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा गया। जिले के छात्रावासों के नियमित निरीक्षण करने एवं सभी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उपस्थित बारां-अटरू विधायक श्री रामपाल मेघवाल, किशनगंज विधायक श्री ललित मीणा एवं उपजिला प्रमुख श्री राजकुमार नागर ने संबंधित विभागों से जुड़ी जन समस्याओं की ओर प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव का ध्यान दिलाया। दोनों ने तत्काल अधिकारियों को उन समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply