निर्देश जारी —होलिका दहन कार्यक्रम हेतु चयनित स्थल सुरक्षित एवं गैर विवादित होना चाहिए

निर्देश जारी —होलिका दहन कार्यक्रम हेतु चयनित स्थल सुरक्षित एवं गैर विवादित होना चाहिए

उत्तराखण्ड—————– शासन के गृह विभाग द्वारा जारी एक आदेश में आगामी 01 एवं 02 मार्च को होली के पर्व के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु महानिदेशक पुलिस, उप महानिरीक्षक पुलिस गढवाल/कुमायॅू मण्डल समस्त जिला मजिस्ट्रेट, समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को दिशानिर्देश जारी किये गये हैं, जिसके तहत होलिका दहन कार्यक्रम हेतु चयनित स्थल सुरक्षित एवं गैर विवादित होना चाहिए।

जारी आदेश में उल्लिखित है कि होली के त्योहार पर कोई नई परम्परा जिससे कि सामाजिक तनाव उत्पन्न हो एवं कानून व्यवस्था बाधित हो, न शुरू की जाये। उन्होने सम्बंधित उपरोक्त अधिकारियों को शांति समितियों की बैठक कर क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द का वातावरण बनाने के निर्देश दिए हैं।

जारी आदेश में होली के अवसर पर निकलने वाले जुलूसों/टोली के साथ पर्याप्त पात्रा में पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं तथा कतिपय क्षेत्रों में परम्परागत रूप से निकलने वाली होली जुलूसों के साथ पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

शराब/मादक पदार्थों के सेवन एवं अवैध तस्करी पर नियंत्रण लगाने के निर्देश दिए हैं साथ ही साम्प्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व्यवस्था के निर्देश दिए है।

आदेश में होली के अवसर पर महिलाओ के साथ किसी प्रकार की अभद्रता न होने के लिए विशेष सर्तकता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।तथा होली के अवसर पर अन्य सम्प्रदायों के विरूद्ध भडकाऊ भाषणों , विज्ञापनो, पोस्टरो आदि पर भी कडाई से नियंत्रण करने के निर्देश दिए है।

आदेश में लिखा है कि पूर्व में तनाव ग्रस्त क्षेत्रों में शान्ति एवं व्यवस्था बनाये रखने हेतु विशेष सर्तकता के साथ समुचित वैधानिक कार्यवाही की जाये। जारी आदेश में लिखा गया कि होली के अवसर पर मादक पदार्थों का सेवन व अवैध तस्करी की जाती है, जिससे शान्ति एवं कानूनव्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित होने की सम्भावना बनी रहती है।

उक्त के दृष्टिगत् प्रदेश के किसी भाग में कोई अप्रिय घटना न हो इस हेतु पुलिस एवं जिला प्रशासन को कुशलता पूर्वक कार्य करते हुए सर्तकता से निगरानी रखने के निर्देश दिए।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply