• September 22, 2019

निरोगी काया अभियान

निरोगी काया अभियान

भोपाल :—-स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसी राम सिलावट ने हेल्थ एण्ड वेलनेस के तहत् असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग के लिये “निरोगी काया” अभियान का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रातीबड़ में शुभारंभ किया। इस मौके पर मिशन संचालक एन.एच.एम. श्रीमति छवि भारद्वाज भी उपस्थित थी।

मंत्री श्री सिलावट ने अभियान को असंचारी रोगों जैसे कैंसर, डायबिटीज, हाईपरटेंशन की जानकारी, बचाव और उपचार के लिये मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि ये बीमारियाँ न केवल घातक होती हैं वरन् इन बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों की कार्य-क्षमता भी प्रभावित होती है। इसलिये जरूरी है कि जल्द से जल्द इन बीमारियों की पहचान कर समुचित उपचार लिया जाए।

हेल्‍थ एण्ड वेलनेस कार्यक्रम में उप और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में असंचारी रोगों की जाँच और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। खान-पान और योग संबंधी जीवन-शैली पर परामर्श की सुविधा भी दी जा रही है। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का सर्वे किया जा रहा है। इसकी स्क्रीनिंग ए.एन.एम. द्वारा आज से प्रारंभ कर दी गई है। समस्त मरीज, जो असंचारी रोगों के संभावित पीड़ित होंगे, का प्रत्येक बुधवार को एन.सी.डी. क्लीनिक में उपचार किया जायेगा।

मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि बीमारियों की प्रमुख वजह खान-पान है। शासन द्वारा मिलावट रहित शुद्ध खान-पान के लिये निरंतर समुचित कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस अभियान में अपनी सहभागिता दिखाएँ और सर्वे के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्नों का सही उत्तर दें। बीमारियों को छुपायें नहीं बल्कि उनकी जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों को दें, जिससे सही समय पर बीमारियों का चिन्हांकन कर उनका इलाज शुरू किया जा सके।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply