नियार्त में तेज वृद्धि– मई महीने में 38% 29,236 करोड़ रुपये

नियार्त में तेज वृद्धि– मई महीने में 38%  29,236 करोड़ रुपये

दिल्ली -(बिजनेस स्टैंडर्ड)———–विशेष आर्थिक क्षेत्रों (सेज) से निर्यात मई महीने में 38 प्रतिशत बढ़कर 29,236 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

ईओयू और सेज के लिए निर्यात संवद्र्धन परिषद (ईपीसीईएस) ने कहा कि जिन क्षेत्रों से प्रमुख रूप से इस वृद्धि में योगदान दिया उनमें बायोटेक, रसायन, फार्मा, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, गैर परंपरागत ऊर्जा, प्लास्टिक, रबड़, ट्रेडिंग और सेवाएं शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-मई की अवधि में इन क्षेत्रों से निर्यात 11 प्रतिशत बढ़कर 1.01 लाख करोड़ रुपये रहा।

ईपीसीईएस के कार्यवाहक चेयरमैन विनय शर्मा ने कहा, ‘सेज से नियार्त में तेज वृद्धि से इन क्षेत्रों के बढ़ते आर्थिक प्रभाव का पता चलता है।

यह देश की निर्यात आय में सेज के योगदान को भी दर्शाता है।’

उन्होंने बताया कि सेज के प्रमुख निर्यात गंतव्यों में संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका और सऊदी अरब हैं।

हालांकि, हांगकांग, अफ्रीका, केन्या और ओमान जैसे गंतव्यों के लिए सेज का निर्यात घटा है।

वित्त वर्ष 2017-18 में सेज से निर्यात 15 प्रतिशत बढ़कर 5.52 लाख करोड़ रुपये रहा था।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply