निदेशक और दो उपनिदेशक को अवन्नति

निदेशक और दो उपनिदेशक को  अवन्नति

जयपुर———- पशुपालन मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने शुक्रवार को पांच बत्ती स्थित बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय और प्रादेशिक पशु चिकित्सा जैविक इकाई, जामडोली का आकस्मिक निरीक्षण किया।
1
इस दौरान इन संस्थाओं में फैली अव्यवस्था और कार्य शिथिलता से नाराज होकर श्री सैनी ने एक अतिरिक्त निदेशक और 2 उपनिदेशकों को एपीओ करने के निर्देश दिए।

पशुपालन मंत्री श्री सैनी ने बताया कि उन्हें पांच बत्ती स्थित बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय और प्रादेशिक पशु चिकित्सा जैविक इकाई, जामडोली की लंबे समय से शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिसके आधार पर उन्होंने इन संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रादेशिक पशु चिकित्सा जैविक इकाई का कार्य पशुओं में लगने वाले गलघोंटू, लगंडा बुखार, फ्डक्या और भेड़माता जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए टीके बनाना है। लेकिन पिछले 4 माह से प्रयोगशाला में वैक्सीन उत्पादन नहीं हो रहा था, जबकि हर महीने लगभग 46 लाख रूपये का भुगतान स्टाफ के वेतन और भत्तों पर किया जा रहा था।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अधिकतर उत्पादन कक्षों पर ताले लगे थे और ताले खुलवाने पर सभी कक्षों में धूल की परतें जमी पाई। उन्होंने इस लैब को पुनः संचालित करने, यहां साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने लैब प्रभारी अतिरिक्त निदेशक डॉ. सरिता यादव और वाशिंग एरिया प्रभारी उपनिदेशक डॉ. रमेश गुप्ता को तुरंत प्रभाव से एपीओ करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के स्तर पर एक विशेषज्ञ दल का गठन कर 15 दिन में समूचे प्रकरण की जांच कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

पांच बत्ती स्थित बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय का किया निरीक्षण, प्रभारी एपीओ
पशुपालन मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने पांच बत्ती स्थित बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय का भी औचक निरीक्षण किया और यहां के प्रभारी डॉ. राजेश शर्मा को एपीओ करने के निर्देश दिए।

श्री सैनी ने बताया कि यहां निरीक्षण करने पर परिसर में भारी गंदगी देखी गई। इसके साथ ही औषधि भंडार का निरीक्षण करने पर पाया गया कि अधिकतर दवाईयां कम एक्सपायरी डेट के नजदीक की हैं, जिनका उपयोग निकट भविष्य में संभव नहीं हैं। ऑपरेशन थियटेर में काफी गंदगी पाई गई था तथा उपकरण भी खराब पाए गए।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply