निजी अस्पतालों को 50 प्रतिशत बेड्स पर करनी होगी ऑक्सीजन की व्यवस्था -चिकित्सा मंत्री

निजी अस्पतालों को 50 प्रतिशत बेड्स पर करनी होगी ऑक्सीजन की व्यवस्था -चिकित्सा मंत्री

जयपुर——- चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने कहा है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में अस्पतालों में ऑक्सीजन की सबसे अधिक जरूरत है। ऎसे में सरकार सभी संभव उपायों के जरिए ऑक्सीजन की व्यवस्था कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी कोविड डेडीकेटेड सेंटर्स के अतिरिक्त जिन निजी अस्पतालों में 60 या उससे अधिक बेड्स है, वहां के 50 प्रतिशत बेड्स पर ऑक्सीजन की व्यवस्था होना जरूरी है।

डॉक्टर शर्मा ने कहा कि ऎसे निजी चिकित्सालयों में सेंट्रलाइज ऑक्सीजन पाइपलाइन की स्थापना हो और कम से कम 50 प्रतिशत बेड्स इस सिस्टम से जुड़े हो। उन्होंने कहा कि इस सिस्टम के जरिए मरीजों को निरंतर ऑक्सीजन मिल सके इसके लिए अस्पताल में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट 2 माह में स्थापित किया जाना अनिवार्य है।

चिकित्सा विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट के स्थापना के संबंध में बताया कि मेडिकल ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की स्थापना के लिए राज्य सरकार के उद्योग विभाग की ओर से विशेष राहत पैकेज घोषित किया गया है, जिसका लाभ लेकर निजी चिकित्सालय अपने यहां इन प्लांट की स्थापना कर सकते हैं।

Related post

पशुपालन क्षेत्र में महिलाओं के योगदान की सराहना : सचिव श्रीमती अलका उपाध्याय

पशुपालन क्षेत्र में महिलाओं के योगदान की सराहना : सचिव श्रीमती अलका उपाध्याय

PIB Delhi——- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के अंतर्गत…
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस  : शिक्षा, प्रशिक्षण और डिजिटल कौशल  : यूनिसेफ रिपोर्ट

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : शिक्षा, प्रशिक्षण और डिजिटल कौशल : यूनिसेफ रिपोर्ट

न्यूयॉर्क, 7 मार्च 2025 – पिछले तीन दशकों में शिक्षा जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियों के…
मोदी के बाद कौन ?

मोदी के बाद कौन ?

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)————–26 अगस्त 2014 को भाजपा द्वारा एक प्रेस रिलीज़ जारी कर जानकारी दी…

Leave a Reply