• November 27, 2017

निकाय चुनाव की धमाचौकडी

निकाय चुनाव की धमाचौकडी

शिकोहाबाद (विकासपालिवाल)——— आज अन्तिम दिन प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस की नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शशि यादव ने अपने पति चन्द्रकान्त यादव के साथ आज सोमवार को नगर में विभिन्न मुहल्लों के साथ समर्थकों को लेकर जनसंपर्क कर वोट मांगे। कई लोगों के साथ उन्होंने वोटरों से कांग्रेस को समर्थन देते हुए विकास करने का वायदा किया।
जनपद में तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने पूरी ताकत आज झोंक दी है।
VIKAS
शिकोहाबाद से कांग्रेस की पालिकाध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती शशि यादव ने समर्थकों के साथ शशि ने कई क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिले। इस दौरान लोगों ने कांग्रेस को वोट देने का उन्हें आश्वासन दिया। जनसंपर्क के दौरान नगर अध्यक्ष विवेक चड्डा, मुकेश गौड़, सहदेव सिंह, राघवेन्द्र सिंह, विजय यादव, राजवीर सिंह, मनोज कुमार, मलिखान सिंह, नीरज, राजेन्द्र शास्त्री, शिवराज, जयप्रकाश, अतुल कुमार, सुनीता, मालती देवी, रानी, रीता आदि थे।

निर्दलीय प्रत्याशी रीना मिश्रा
शिकोहाबाद। नगर पालिका अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी रीना मिश्रा पत्नी सुमन प्रकाश मिश्रा ने आज सोमवार को नगर में भारी जनसैलाब के साथ रोड – शो निकलकर अपनी ताकत का अहसास कराया।

आज सोमवार को शिकोहाबाद से बीजेपी के बागी सुमन मिश्रा की पत्नी श्रीमती रीना मिश्रा ने पालिकाध्यक्ष पद की प्रत्याशी हैं। रीना ने आज नगर में भारी जनसैलाब के साथ जलूस निकाला। पथवारी रोड चुनाव कार्यालय से सैकड़ों समर्थकों के साथ रीना मिश्रा खुली कार में सवार होकर पालीवाल चौराहा, नारायण तिराहा, बड़ा बाजार, रुकनपुर, कटरा बाजार, पक्का तालाब, तहसील तिराहा होते हुये पुनः कार्यालय पर आकर समाप्त हुआ। जलूस में समर्थक सिर पर टोपी, हाथों में झंडियां लिए हुए चल रहे थे। बाजारों में प्रत्याशी को लोगों द्वारा भारी जनसमर्थन मिला।

इस दौरान उन्होंने लोगों से उनके पक्ष में वोट देने की बात कही। इस अवसर पर ब्रजेश मिश्रा, सुमन प्रकाश मिश्रा, श्यामसुंदर शर्मा, बीजेपी के पूर्व नगर अध्यक्ष विदरेश गुप्ता, विपिन गर्ग, मुकुल महेश्वरी, शरद बरेजा, विमल कुमार वशिष्ठ, पंचू शर्मा, आशीष मिश्रा, राजेश दुबे, राजीव पचैरी, संजीव उर्फ कुकी गर्ग, गोपाल तिवारी, संतोष कुमार वशिष्ठ, अली हैदर राजा, नीशू गुप्ता, राहुल, संजोग गुप्ता, आशुतोष गोल्डी तिवारी, राजीव, उमेश यादव , मयंक मिश्रा आदि कई लोग चल रहे थे।
विधायक हरिओम यादव की अंथन मंथन फिरोजाबाद । समाजवादी पार्टी की अक बैठक स्टेशन रोड चुनाव कार्यालय पर सिरसागंज विधायक हरिओम यादव की अध्यक्षता में हुयी । बैठक में 29 नवम्बर को होने वाले निकाय चुनाव के संबंध में रणनीति तैयार कर प्रत्याशी मुमताज बेगम को जिताने की बात कही गयी।

बैठक में एमएलसी डॉ असीम यादव ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए कार्यकर्त्ता कमर कास लें तथा वार्ड व बूथ स्तर पर पूरी रणनीति को अंतिम रूप प्रदान करें। विधायक हरिओम यादव ने कहा कि सपा को हर जाति धर्म का वोट मिल रहा है। सपा प्रत्याशी की जीत भारी मतों से हो रही है । बीजेपी को सीएम योगी तक का सहारा लेना पड़ रहा है।

बैठक में विजेन्द्र सिंह ठेकेदार, प्रत्याशी पति अब्दुल वाहिद, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह , रामहरी यादव, संजय यादव, शिवकुमार उपाध्याय, डॉ अजब सिंह यादव, हरेन्द्र यादव, विजय आर्या, सुनील कुमार यादव ( आर्यन गैस) , सराफत अली, संजू यादव, खालिद , वीरेंद्र सिंह, बोबी , मंगल यादव, डॉ सुकेश यादव, बंटी आदि थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

1 Comments

Leave a Reply