निःशुल्क आधार कार्ड : 30 रूपए की राशि दे : अनाधिकृत रूप से पैसे मांगने पर सख्त कार्यवाई : कलेक्टर श्री ओ.पी. चौधरी

निःशुल्क आधार कार्ड : 30 रूपए की राशि दे : अनाधिकृत रूप से पैसे मांगने पर सख्त कार्यवाई : कलेक्टर श्री ओ.पी. चौधरी

जांजगीर चांपा (छतीसगढ)-         कलेक्टर श्री ओ.पी. चौधरी ने कहा है जिले के 25 विभिन्न स्थानों पर चिप्स द्वारा अधिकृत ग्रामीण च्वाईस सेंटरों के माध्यम से निःशुल्क आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। प्रति आधार कार्ड बनाने के लिए इन च्वाईस  सेन्टरों को शासन द्वारा 30 रूपए की राशि प्रदान की जाती है। यदि किसी सेन्टर में आधार कार्ड बनाने के लिए राशि की मांग की जाती है या किसी के द्वारा अनाधिकृत रूप से आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जाता पाया जाता है, तो उनके विरूद्ध आवश्यक दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें सीधे जेल भेजा जाए। श्री चौधरी आज यहां साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक के दौरान उपरोक्त निर्देश सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को दिए है।
गौरतलब है कि चिप्स द्वारा इन च्वाईस सेन्टरों के माध्यम से विगत 31 जनवरी से अब तक जिले में कुल 58,292 लोेगो का आधार कार्ड बनाया जा चुका है, आधार कार्ड बनाने का कार्य निरंतर जारी है। ये च्वाईस सेंटर नवागढ़ विकासखण्ड में श्री भूसन प्रसाद साहू अटल चौक सेमरा, श्री विक्रम सिंह नंगुर्धि, श्री राजकुमार पटेल मंडी चौक तुस्मा और श्री रथराम साहू किरीत नवागढ में संचालित किए जा रहे है। इसी प्रकार जांजगीर में श्री शैलेन्द्र कुमार सोनी अम्बिका सर्विसेज जांजगीर नहर के पास, सुश्री वर्तिका कुशवाहा पुराना हॉस्पिटल के पीछे जांजगीर, श्री मोहम्द जाहिद खान शारदा चौक जांजगीर, सक्ती विकासखण्ड में श्री शबिब खान कंचनपुर, श्री कन्हैयालाल साहू दुमरापारा, श्री अजय सिंह राजपूत बाराद्वार बस स्टैण्ड, विकासखण्ड मालखरौदा में श्री घनश्याम डडसेना फगुरम सिंघितरी, श्री बेदराम बंजारे ब्लॉक कालोनी मालखरौदा में आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है।
पामगढ़ विकासखण्ड में श्री साजिद अली सोमवारी बाजार पामगढ़, श्री ओमप्रकाश साहू तनौद, जैजैपुर विकासखण्ड में श्री भागीरथी साहू कचंदा, श्री सर्वनलाल चंद्रा भोथिडीह, श्री शत्रुहन लाल चंद्रा ठठारी, श्री बुधेस्वर साहू कुटराबोड़ ओड़ेकेरा, श्री खगेस्वर प्रसाद चंद्रा पोस्ट ऑफिस के सामने जैजैपुर, श्री उमेश जायसवाल हसौद, डभरा विकासखण्ड में श्री कुलदीप वैष्णव सिंघितराई, श्री श्याम सुन्दर पटेल डभरा, श्री हरवंश कुमार चंद्रा उचपिन्दा, बलौदा विकासखण्ड में श्री राखिराम मरार बुधवारी बजार बलौदा में चॉइस सेंटर में निःशुल्क आधार पंजीयन का कार्य किया जा रहा है।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply