निःशक्तजन छात्रवृत्ति योजना :13 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति

निःशक्तजन छात्रवृत्ति योजना :13 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति

छतीसगढ –      राज्य शासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित निःशक्तजन छात्रवृत्ति योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2014-15 में 13 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित की गई। इसके लिए 79 लाख 32 हजार रूपए खर्च किए गए।

उल्लेखनीय है कि प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक और महाविद्यालयों में अध्ययनरत प्रदेश के निःशक्त छात्र-छात्राओं को शिक्षण-प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य में निःशक्तजन छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है।

समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि योजना में प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक और महाविद्यालयों में अध्ययनरत निःशक्त छात्र-छात्राओं को पात्रता एवं कक्षा के अनुसार 50 रूपए से लेकर 240 रूपए प्रतिमाह के हिसाब से छात्रवृत्ति दी जा रही है, जबकि दृष्टि बाधित छात्र-छात्राओं को पचास रूपए से लेकर सौ रूपए तक हर माह वाचक भत्ता देने का प्रावधान है।

उन्होंने बताया कि निःशक्तजन छात्रवृत्ति योजना में वर्ष 2008-09 में 14 हजार 290 छात्र-छात्राओं को 93 लाख 26 हजार रूपए छात्रवृत्ति की राशि वितरित की गई। इसी प्रकार वर्ष 2009-10 में 14 हजार 326 छात्र-छात्राओं को 73 लाख 23 हजार रूपए, वर्ष 2010-11 में 13 हजार 859 छात्र-छात्राओं को 72 लाख 23 हजार रूपए, वर्ष 2011-12 में 13 हजार 623 छात्र-छात्राओं को 74 लाख 36 हजार रूपए, वर्ष 2012-13 में 13 हजार 99 छात्र-छात्राओं को 75 लाख 71 हजार रूपए, वर्ष 2013-14 में 14 हजार 607 छात्र-छात्राओं को 82 लाख 78 हजार रूपए और वर्ष 2014-15 में 13 हजार 150 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित की गई है।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply