• June 6, 2016

नाला निर्माण कार्य शुभारंभ : विकासात्मक योजनाओं का नया स्वरूप : कौशिक

नाला निर्माण कार्य शुभारंभ : विकासात्मक योजनाओं का  नया स्वरूप : कौशिक

बहादुरगढ़, 6 जून स्थानीय विधायक नरेश कौशिक ने सोमवार को बराही फाटक के समीप करीब 31 लाख रूपए की लागत से बनने वाले नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस नाले के निर्माण से क्षेत्र की गलियों/सड़कों पर जहां जलभराव की स्थिति से निपटने का स्थाई समाधान होगा वहीं सड़क किनारे पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ भी सहयोगी रहेगा।06 MLA (1)

विधायक कौशिक ने  कहा कि करीब 31 लाख रूपए की लागत से बनने वाले  नाले के निर्माण के उपरांत क्षेत्र की गलियों व सड़कों पर गंदे पानी का जलभराव नहीं होगा और फुटपाथ निर्माण होने से सड़कों का सौंदर्यकरण भी होगा।

विधायक ने बराही फाटक के साथ से बनने वाले इस नाला निर्माण को जहां जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान बताया वहीं सड़क के दोनों ओर नाले पर फुटपाथ को भी सौंदर्यकरण का हिस्सा बताया जिसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। उन्होंने नाला निर्माण कार्य में किसी भी रूप से गुणवत्ता के साथ समझौता न करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से मौजूदा वर्ष स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है और हरियाणा दिवस के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री प्रदेश के हर वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा करेंगे।

इस मौके पर पार्षद विनोद कुमार, कैप्टन बलवान सिंह, अशोक गुप्ता, महेश कुमार, पाले राम शर्मा, धर्मवीर वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply