नायब तहसीलदार, भू.अ. निरीक्षक, एवं पटवारी तत्काल प्रभाव से निलम्बित

नायब तहसीलदार, भू.अ. निरीक्षक,  एवं पटवारी तत्काल प्रभाव से निलम्बित

जयपुर – जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने आदेश जारी कर जिले के कोटपूतली तहसील के नायब तहसीलदार श्री रामेश्वर ओला, बनेठी के भू- अभिलेख निरीक्षक श्री मक्खनलाल मीणा एवं हल्का मलपुरा के पटवारी श्री राजाराम चौधरी को राजकार्य में जानबूझकर लापरवाही बरतने एवं अपने कर्तव्य के प्रति उदासिन रहने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

जिला कलक्टर ने बताया कि कोटपूतली तहसील के नायब तहसीलदार श्री रामेश्वर ओला के विरूद्घ विभागीय कार्यवाही विचाराधीन होने के कारण राजस्थान सिविल सेवा (वृगीकरण नियंत्रण और अपील) नियम 1958 के नियम 13(2) में वर्णित प्रावधानों के अनुसरण में रामेश्वर ओला को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।

उन्होने बताया कि इसी तहसील के श्री मक्खानलाल मीणा, तत्कालीन भू.अ. निरीक्षक पनियाला हाल भू.अ. निरीक्षक बनेठी एवं  पटवार हल्का मलपुरा के पटवारी श्री राजाराम चौधरी के विरूद्घ राजकार्य में जानबूझकर लापरवाही बरतने एवं अपने कर्तव्य के प्रति उदासीन रहने के परिणामस्वरूप राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के तहत भू.अ. निरीक्षक मक्खनलाल मीणा एवं पटवारी राजाराम चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया।

Related post

पुस्तक समीक्षा: मनोविज्ञान और आत्मविश्लेषण का समन्वय: ख़ुशी का ओ.टी.पी.

पुस्तक समीक्षा: मनोविज्ञान और आत्मविश्लेषण का समन्वय: ख़ुशी का ओ.टी.पी.

ख़ुशी बाहरी दुनिया में खोजने की चीज़ नहीं, बल्कि हमारे अपने भीतर छिपी होती है उमेश कुमार…
बजट 2025: एमएसएमई के लिए जलवायु वित्त को मजबूत करने की दिशा में कदम

बजट 2025: एमएसएमई के लिए जलवायु वित्त को मजबूत करने की दिशा में कदम

लखनऊ (निशांत सक्सेना )——- छोटे और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए…
नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…

Leave a Reply