नाबार्ड प्रदेश की बड़ी सिंचाई योजनाओं के लिये सहयोग करे

नाबार्ड प्रदेश की बड़ी सिंचाई योजनाओं के लिये सहयोग करे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज यहाँ नाबार्ड के अध्यक्ष डा. हर्ष कुमार भानवाला ने मुलाकात की। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नाबार्ड प्रदेश की बड़ी सिंचाई योजनाओं के लिये सहयोग करे। साथ ही प्रदेश के सहकारी बैंकों के कम्प्यूटरीकरण के कार्य में जरूरी तकनीकी सहयोग और वित्तीय सहायता करे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के लिये नाबार्ड इन्फ्रा-स्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट असिस्‍टेंस योजना में ब्याज दर 10.57 प्रतिशत से कम कर 9 प्रतिशत की जाती है तो राज्य शासन अगले तीन वर्ष में इस योजना में 10 हजार करोड़ रूपये का लोन प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने अपेक्स बैंक और जिला सहकारी बैंकों के अंतर्गत सहकारी समितियों के कम्प्यूटराइजेशन में भी नाबार्ड से सहयोग की अपेक्षा की।

नाबार्ड के अध्यक्ष श्री भानवाला ने कहा कि मध्यप्रदेश ने कृषि के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है। अब कृषि के क्षेत्र में दीर्घकालीन निवेश और क्रेडिट फ्लो बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिये डेयरी, हार्टिकल्चर जैसे क्षेत्रों की ओर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि नाबार्ड सीहोर जिले के नसरूल्लागंज में एन.आई.आई.टी. के सहयोग से स्किल डेव्हलपमेन्ट प्रोजेक्ट शुरू करेगा। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री के सचिव श्री विवेक अग्रवाल और नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्री आर.एन. कुलकर्णी भी उपस्थित थे।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply