• August 2, 2018

नाबार्ड की परियोजनाओं को जल्द पूरा करें -डॉ. यश गर्ग *** गन्ने के भुगतान के लिए 21 करोड़

नाबार्ड की परियोजनाओं को जल्द पूरा करें -डॉ. यश गर्ग *** गन्ने के भुगतान के लिए 21 करोड़

रोहतक——: उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने आज जिले में नाबार्ड की ग्रामीण आधारभूत विकास निधि (आरआईडीएफ़) के अंतर्गत चल रही परियोजनायों की समीक्षा की।

रोहतक जिले में नाबार्ड की इस निधि के तहत आज तक 244.43 करोड़ रुपए से 279 परियोजनाओं स्वीकृत हो चुकी हैं, जिनमें से 262 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। डीडीएम नाबार्ड विजय राणा ने उपायुक्त को जिले में चल रही सभी योजनाओं की जानकारी दी।

नाबार्ड अपने आरआईडीएफ़ निधि से राज्य सरकार को ग्रामीण क्षेत्र में सिंचाई, सडक़ों, पेयजल सुविधाओं, आंगनवाड़ी, स्कूल बच्चों के लिए विद्यालय में टॉइलेट, ग्रामीण क्षेत्र में मॉडल स्कूल जैसी 36 परियोजनाओं के लिए कम दरों पर वित्तीय सहायता देता है ।

उपायुक्त ने जिले में नाबार्ड की सहायता से चल रही सभी नई सिंचाई परियोजनाओं, 35 नई आंगनवाड़ीयों, ग्रामीण सडक़ों तथा पशु अस्पताल जैसी सभी योजनाओं की समीक्षा की।

पिछले कुछ वर्षों में ग्रामीण क्षेत्र के लिए रोहतक जिले के लिए नाबार्ड से केवल 17 परियोजनाएं ही स्वीकृत हुई हैं। उन्होने सभी विभागों को नाबार्ड कि इस निधि से रोहतक जिले में नई परियोजनायेँ बनाने की सलाह दी।

डॉ. गर्ग ने जन स्वास्थ्य विभाग से पेयजल से संबन्धित नई परियोजनाओं, सिंचाई विभाग को गाँव में जहां सिंचाई में कठिनाई है वहाँ के लिए नई परियोजना, पीडबल्यूडी को ग्रामीण क्षेत्र में सडक़ संबंधित नई परियोजनाओं को अपने विभाग के द्वारा नाबार्ड को भेजने के लिए कहा। पंचायती राज विभाग भी ग्राम स्वराज योजना के लिए नाबार्ड से वित्तीय सहायता के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट भेज चुका है ।
समीक्षा बैठक में नाबार्ड के डीडीएम विजय राणा, पंचायती राज विभाग के सहायक अभियंता केके धनखड़, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता पुनीत राय, पीडबल्यूडी से सहायक अभियंता अशोक कुमार, पशुपालन विभाग से डॉ. महावीर सिंह, जन स्वास्थ्य के सहायक अभियंता विजेंद्र सिंह एवं महिला बाल कल्याण से श्रीमती वैशाली उपस्थित थी।

सडक़ सुरक्षा —— : सडक़ सुरक्षा सप्ताह के संबंध में जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज सैशन जज संत प्रकाश एवं सीजेएम श्रीमती सुकृति गोयल के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रोहतक के पैनल के वरिष्ठ अधिवक्ता राजबीर कश्यप व अधिवक्ता स्नेहलता द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, माडल टाउन रोहतक के प्रांगण में एक निशुल्क कानूनी जागरुकता व साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सौजन्य से सुंदर व सरल भाषा में छपवाई गयी कानूनी पुस्तिकाएं भी भेंट की गयी। आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रोहतक सडक़ सुरक्षा के इस अभियान में एक अग्रणी संस्था है।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजबीर कश्यप, स्नेहलता एडवोकेट, पीएलवी माया देवी, प्रीसिंपल श्रीमती प्रमिला श्योराण, लीगल लिटरेसी विभाग की ईंचारज श्रीमती शशी देवी, अध्यापकगण व विधार्थीगण उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य व आयुष विभाग ———— बैठक में डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया की रोकथाम बारे जानकारी दी गई। बैठक में बताया कि किस तरह से आप ग्रामीण क्षेत्र में हमारे स्वास्थ्य वर्कर, आशा वर्कर, आगनबाडी व सोशल वर्कर के साथ मिलकर मच्छर जनित बीमारियों को कन्ट्रोल करने में मद्द कर सकते है और समाज का भी इन बीमारियों से बचाने में मद्द कर सकतें है।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. अनुपमा मित्तल ने बताया की स्वास्थ्य विभाग जुलाई व अगस्त महीने को एन्टी डैंगू महीने के तौर तथा विशेष स्वच्छता पखंवाडें के तौर पर मना रहा है।

आयुष विभाग की डॉ. सुषमा नैन ने स्वास्थ्य विभाग को आश्वस्थ किया कि हमारी आयुष विभाग की पूरी टीम पूर्ण सहयोग करेगी। इस अवसर पर डॉ. तेजवीर नैन, डॉ. जय भगवान, डॉ. इन्द्रजीत सिंह, डॉ. सुमन काजल, डॉ. जितेन्द्र, डॉ. नवीन, पूर्व डी.ओ. रोहतास व स्वास्थ्य विभाग की तरफ से महामारी विशेषज्ञ डा0 विवेक मेार व स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुकेश भी मौजूद रहे।

गन्ने के भुगतान के लिए 21 करोड़ —— किसानों के गन्ने की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए रोहतक चीनी मिल को राज्य सरकार से 21 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई है। चीनी मिल भाली आनन्दपुर, रोहतक के प्रबन्ध निदेशक प्रदीप अहलावत ने बताया कि भुगतान राशि किसानों को तुरंत जारी कर दी जाएगी।

प्रदीप अहलावत ने बताया कि चीनी मिल की ओर से भी किसानों को 8 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया है और कुल 29 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि पिराई सत्र 2017-18 के दौरान मिल द्वारा किसानों का 63.56 लाख क्विंटल गन्ने की खरीद की गई थी, जिसका कुल भुगतान 20921.94 लाख रुपए बनता ह, जिसमें से 18551.20 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि गन्ने का शेष भुगतान भी शीघ्र किसानों को कर दिया जाएगा।

सर्वश्रेष्ठ प्रबन्ध निदेशक का अवार्ड

चीनी मिल भाली आनन्दपुर, रोहतक के प्रबन्ध निदेशक श्री प्रदीप अहलावत को भारतीय शुगर मिल एण्ड शुगर टैक्नोक्रेटस पूणे, महाराष्ट्र द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर सर्वश्रेष्ठ प्रबन्ध निदेशक का अवार्ड दिया गया है। पिराई सत्र 2017-18 के दौरान अच्छे परिणाम हासिल करने पर प्रबन्ध निदेशक को यह अवार्ड दिया गया है।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply