नाचन तथा कुल्लू के लिए 6 करोड़ की इको-रिस्टोरेशन परियोजनाएंः वन मंत्री

नाचन तथा कुल्लू के लिए 6 करोड़ की इको-रिस्टोरेशन परियोजनाएंः वन मंत्री

शिमला —— वन मंत्री श्री गोविन्द ठाकुर ने कहा कि हिमालयन अध्ययन पर राष्ट्रीय मिशन ने विकृत वन भूमि को इको मॉडल बनाने के लिए वन मण्डल कुल्लू के लिए 3 करोड़ रुपये की इको-रिस्टोरेशन तथा स्तरोन्नयन परियोजना को स्वीकृति प्रदान की है।

मिशन ने मण्डी जिला के वन मण्डल नाचन में भी 3 करोड़ रुपये की इको-रिस्टोरेशन परियोजना को भी स्वीकृति प्रदान की है।

उन्होंने कहा कि परियोजना में विकृत वन क्षेत्रों के इको-रिस्टोरेशन पर बल दिया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से परियोजना के संबंध में दिशा-निर्देशानुसार आवश्यक प्रक्रिया व औपचारिकताएं शीघ्र पूरी करने को कहा। उन्होंने कहा कि राज्य में इस परियोजना के कार्यान्वित होने से वनक्षेत्र को नई संजीवनी मिलेगी।

वन मंत्री श्री गोविन्द ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के वन क्षेत्र को बढ़ाने के भरसक प्रयास कर रही है और यह कार्य सभी हितधारकों की सक्रिया सहभागिता से संभव होगा।

वन न केवल प्रदेश के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि वन हवा में कार्बन की बढ़ती मात्रा को कम करने के लिए आवश्यक ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। वनों के अभाव में जीवन असंभव है और प्रत्येक व्यक्ति को वनों के सरंक्षण तथा वन लगाने में सहयोग करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि वन विभाग न केवल वन लगाने की गतिविधियों में भाग ले रहा है, बल्कि इस्तेमाल न की जाने वाली वन भूमि का जीर्णोद्धार तथा स्तरोन्नयन कर हरा-भरा बनाने का कार्य भी कर रहा है। राज्य सरकार ने जिला मण्डी के नाचन वन मण्डल तथा कुल्लू वन मण्डल के लिए 6 करोड़ रुपये की इको-रिस्टोरेशन परियोजनाओं की स्वीकृति प्राप्त की है।

सिराज विधानसभा क्षेत्र में वन विभाग के विश्राम गृहों के लिये एक करोड़ जारी
वन मंत्री श्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि राज्य के विभागीय विश्राम गृहों को अपग्रेड कर इन्हें सुविधाजनक बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मण्डी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वन विभाग के विश्राम गृहों की मुरम्मत तथा अतिरिक्त आवासों के निर्माण के लिये एक करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की है। इन विश्राम गृहों में रैण-गलू, पंजाई, जंजैहली, बिजाई तथा चैलचौक शामिल है।

उन्होंने कहा कि इन विश्राम गृहों की मुरम्मत व अतिरिक्त निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किया जाएगा।

Related post

कश्मीर के काले दशक:  कैसे घाटी ‘पोर्न-हब’ में बदल गई !

कश्मीर के काले दशक:  कैसे घाटी ‘पोर्न-हब’ में बदल गई !

पिछले हफ़्ते ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी ! जिसमें एक कश्मीरी मुस्लिम…
रोज वैली पोंजी घोटाले : 2,987 अलग-अलग बैंक खातों  का पता लगाकर 515.31 करोड़ रुपये की राशि जब्त

रोज वैली पोंजी घोटाले : 2,987 अलग-अलग बैंक खातों  का पता लगाकर 515.31 करोड़ रुपये की…

PIB Delhi    ==== == केंद्रीय  वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी ने  रोज वैली पोंजी…
अरुणाचल प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सह क्रेता-विक्रेता बैठक का आयोजन

अरुणाचल प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सह क्रेता-विक्रेता बैठक का आयोजन

PIB Delhi===== कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने अरुणाचल प्रदेश सरकार के…

Leave a Reply