नागरिकों और गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) से सड़क सुरक्षा पर राष्ट्रीय अभियान में भाग लेने का आहृवान

नागरिकों और गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) से सड़क सुरक्षा पर राष्ट्रीय अभियान में भाग लेने का आहृवान

पेसूका ———————————- केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने देश में सड़क सुरक्षा के मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए नागरिकों और गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) से सड़क सुरक्षा पर राष्ट्रीय अभियान में भाग लेने का आहृवान किया।

सड़क सुरक्षा पर गैर-सरकारी संगठनों के राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन, सड़क सुरक्षा फोरम 2016 को संबोधित करते हुए उन्‍होंने देश में हर साल होने वाली 5 लाख सड़क दुर्घटनाओं और उनमें मारे जाने वाले लगभग 1.4 लाख लोगों के बारे में चिंता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और लोगों की जान बचाने के कार्य को सरकार अकेले नहीं कर सकती। इसके लिए नागरिकों, गैर सरकारी संगठनों और मीडिया की मदद की जरूरत है।

उन्‍होंने गैर-सरकारी संगठनों से अनुरोध किया कि वे पूरे देश में दुर्घटना के मुख्‍य स्‍थलों की पहचान करने में सरकार की मदद करें, ताकि संबंधित अधिकारियों से इन स्‍थलों को सुरक्षित बनाने के लिए आवश्‍यक कार्रवाई करने के लिए कहा जा सके। उन्‍होंने बताया कि ऐसे दुर्घटना बहुल स्‍थलों की पहचान और इन स्‍थलों में सुधारात्‍मक कार्रवाई करने के काम को मंत्रालय प्राथमिकता दे रहा है। अभी तक 726 दुर्घटना बहुल स्‍थलों की पहचान की जा चुकी है और इस समस्‍या के समाधान के लिए 11 हजार करोड़ रूपये की राशि निर्धारित की गई है।

उन्‍होंने कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने के लिए किये गये अन्‍य उपाय के रूप में वाहन चलाने के लाइसेंस जारी करने की वर्तमान प्रणाली के स्‍थान पर जल्‍दी ही पारदर्शी और प्रभावी कम्‍प्‍यूटरीकृत लाइसेंस प्रणाली लागू करना है। श्री गड़करी ने कहा कि चालकों को प्रशिक्षित करने और फिटनेस संबंधी मामलों से निपटने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 3,000 से भी अधिक केन्‍द्र स्‍थापित किये जाएंगे। दुर्घटना के शिकार लोगों को जल्‍दी से जल्‍दी अस्‍पतालों तक पहुंचाने के लिए सड़कों के किनारे उपलब्‍ध कराई जाने वाली सुविधाओं में हेलीपैड की सुविधा भी शामिल होगी।

श्री गड़करी ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान एक सप्ताह तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि ये पूरे साल लागू रहेगा। उन्‍होंने घोषणा की कि सड़क सुरक्षा क्षेत्र में काम करने वाली एनजीओ को 3 लाख रूपये की वित्तीय सहायता उपलब्‍ध कराने के बारे में योजना बनाई जाएगी। मंत्रालय सड़क और परिवहन क्षेत्र में प्रदूषण को कम करने के लिए भी प्रतिबद्ध है।

विद्युत वाहनों का उपयोग, बायो-डीजल, बायो-गैस और इथिनोल को एक ईंधन के रूप में प्रयुक्‍त करने के कार्य को बढ़ावा दिया जा रहा है। श्री गडकरी ने सड़क सुरक्षा पर ‘सड़क सुरक्षा : कार्रवाई के लिए समय’ नामक एक फेसबुक पेज का लोकार्पण किया। यह पेज सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्‍न मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए एक मंच होगा। मंत्री महोदय ने सड़क सुरक्षा पर बनी फिल्म प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। नई दिल्ली के श्री अक्षत नांगिया, तिरुवनंतपुरम के श्री बबलू थॉमस, मुंबई के श्री चिराग आचार्य और गाजियाबाद श्री राजा गोपाल सिंह को क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरा और चौथा पुरस्कार मिला है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply