• December 28, 2015

नहरों व वितरिकाओं के सृदृढीकरण का कार्य चरणबद्ध तरीके से — जल संसाधन मंत्री

नहरों व वितरिकाओं के सृदृढीकरण का कार्य चरणबद्ध  तरीके से — जल संसाधन मंत्री

जयपुर -जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप ने कहा कि श्रीगंगानगर जिले की गंगनहर के सुदृढ़ीकरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है तथा इंदिरा गांधी नहर परियोजना व भाखड़ा नहर व वितरिकाओं के सृदृढीकरण का कार्य चरणबद्घ तरीके से पूरा किया जायेगा।
जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप रविवार को गंगनहर फीडर आरडी 66 पर गंगनहर आधुनीकीकरण एवं हैड निर्माण के कार्याें के लोकार्पण गत दिनों माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा किया गया था, का शिलालेख स्थापना के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में छपनियां का अकाल आज भी लोगो को याद है तत्कालिक महाराजा गंगासिंह ने अकाल की पीड़ा फिर न आये इस बात को ध्यान में रखते हुए विषम परिस्थितियों में गंगनहर का निर्माण करवाकर इस क्षेत्र को नया जीवन दिया। जिन्हें इस क्षेत्र की जनता सदैव याद रखेगी।
जलसंसाधन मंत्री ने कहा कि गंगनहर सुदृढीकरण के लिये पिछली हमारी सरकार ने 9 सौ 52 करोड़ रूपये का प्रस्ताव बनाकर केन्द्र सरकार को भेजा था, जिसमें से 4 सौ 2 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृति के बाद भी गत सरकार ने कार्य नही करवाया। गत दो वर्षों में गंगनहर क्षेत्र के सुदृढीकरण का कार्य तेज गति से हुआ है तथा बहुत थोड़ा हिस्सा शेष है, जिसे पूर्ण करवा दिया जायेगा। उन्होंने आईजीएनपी नहर की हालत को खराब बताया तथा इस नहर को ठीक करने की जरूरत बताई। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि आईजीएनपी नहर का सुदृढीकरण का कार्य हाथ मे लिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि भाखड़ा नहर क्षेत्र में छोटी नहर वितरिकाओं का शेष कार्य भी जल्द पूर्ण किया जायेगा। उन्होंने एच नहर के निर्माण का कार्य पूर्ण होने पर उस क्षेत्र के किसानों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि रेगुलेशन, आउटलेट से संबंधित समस्याएं एवं किसानों की अन्य समस्याओं को प्राथमिकताओं के आधार पर दूर किया जायेगा।
इस अवसर पर केन्द्रीय पंचायती राज राज्यमंत्री श्री निहालचंद ने कहा कि इस क्षेत्र की जीवनदायिनी गंगनहर से लेकर किसान के खेत तक पानी पहुंचाने के लिये पक्के खालों तक का निर्माण सरकार अपनी धन राशि से करेगी। किसानों से अब किसी तरह की हिस्सा राशि नही ली जायेगी। उन्होंने जीवनदायिनी गंगनहर के लिये महाराजा गंगासिंह को याद किया तथा सरकार को इस बात का धन्यवाद दिया कि सरकार गंगनहर, भाखड़ा व आईजीएनपी का सुदृढीकरण करवाकर प्रत्येक किसान के खेत तक पानी पहुंचने का कार्य करेगी।
श्री निहालचंद ने कहा कि मां भारती (धरती) कितनी बीमार है तथा उनके स्वास्थ्य की हालत जानना प्रत्येक किसान के लिये जरूरी है। आज मिट्टी में अनावश्यक पोषक तत्व डाले जा रहे है। मिट्टी की जांच के बाद ही किसान को पोषक तत्व देने चाहिए। उन्होंने कहा कि हर खेत का मृदा हैल्थ कार्ड बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि उपयोगी जल का क्षेत्र बहुत कम है। दूनिया में प्रति सैकण्ड 20 तथा देश में प्रति सैकण्ड तीन व्यक्तियों की गंदा पानी पीने से मृत्यु हो रही है। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि पहली बार केन्द्र सरकार ने सभी गांवों के विकास के लिये 5 वर्ष का प्लान तैयार किया है तथा पहली बार सरकार ने सीधे ही ग्राम पंचायतों के खातों में विकास के लिये राशि हस्तांतरित की है। इसी वितीय वर्ष में 50-50 लाख रूपये की राशि प्रत्येक ग्राम पंचायत को दी जा रही है। जनवरी माह तक दूसरी किश्त की राशि ग्राम पंचायतों में पहुंच जायेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार विकास के लिये कोई कोर कसर नही छोड़ रही। हमारी सरकार के विकास कार्यों की तुलना गत सरकारों से की जाये तो 60 वर्ष के विकास में पांच वर्ष विकास के भारी पड़ेंगे।
श्रम नियोजन राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार गंगनहर सुदृढीकरण का कार्य त्वरित गति से व गुणवत्ता के साथ पूरा हुआ है तथा 3 किलोमीटर टुकड़ा ही शेष बचा है, जिसे ठीक करवा दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार सदैव किसान हित के निर्णय लेती है। पक्का खाला निर्माण में अब किसान को किसी तरह की राशि नही देनी होगी। सरकार अपने स्तर पर सभी खालों को पक्का करेगी। इसके लिये गंगनहर क्षेत्र में 680 करोड़ रूपये तथा भाखड़ा क्षेत्र में 371 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गयी है। इन खालों के निर्माण से किसानों को 100 करोड़ रूपये की हिस्सा राशि से मुक्ति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में गत दो वर्षो में अत्याधुनिक 180 करोड़ रूपये की शुगरमिल का निर्माण हुआ है तथा गांवों में भी पक्की सड़कों का निर्माण किया जाकर गांव को भी शहरी तर्ज पर विकसित किया जायेगा।
पूर्व राज्यमंत्री एवं सादूलशहर विधायक श्री गुरजन्ट सिंह बराड़ ने कहा कि प्रत्येक गांव में 2 से 3 करोड़ रूपये की राशि के विकास कार्य प्रगतिरत है। उन्होंने गौरव पथ निर्माण को भी ग्राम विकास के लिये उल्लेखनीय कार्य बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में किसानों को पूरा पानी मिल रहा है तथा लगभग 100 प्रतिशत क्षेत्र में बिजाई हुई है।
सूरतगढ विधायक श्री राजेन्द्र सिंह भादू ने कहा कि राज्य सरकार ने दो वर्ष में जो विकास कार्य किये है, वे पिछले पांच वर्ष में नही हुए। उन्होंने कहा कि गंगनहर के साथ-साथ भाखड़ा व आईजीएनपी नहर के सुदृढीकरण का कार्य हाथ में लेना सरकार की किसान कल्याण की सोच को दर्शाती है।
अनूपगढ विधायक श्रीमती शिमला देवी बावरी ने कहा कि अनूपगढ शाखा में टेल तक के किसानों को पूरा पानी मिले इसके लिये सरकार नहर सुदृढीकरण के कार्य को हाथ में ले रही है, जिससे प्रत्येक किसान का भला होगा। जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका श्योरान ने नहरों, खालों को पक्का करने पर सरकार का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि नहर आधुनिकीकरण से जिले का विकास होगा।
इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री पी.सी.किशन, एडीएम श्री करणसिंह सहित जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply