• April 20, 2022

नशा से मेरे बेटे की मौत : नशा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए –केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर

नशा से मेरे बेटे की मौत : नशा  के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए –केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर

केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर बिहार के अररिया जिले के दौरे पर थे. उन्होंने यहां के परमान सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक में इलाके के सांसद और विधायक समेत कई लोगों ने मंत्री को जिले में आवास योजना, आंगनबाड़ी और हर घर नल का जल योजना में गड़बड़ी और व्याप्त भ्रष्टाचार की जानकारी दी. इस पर मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि नल-जल योजना की गड़बड़ी के लिए जांच कमिटी गठन कर इसकी जांच करवाई जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि आंगनबाड़ी में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली है जिसके लिए मैंने जिलाधिकारी को जांच के निर्देश दिये हैं.

आवास योजना समेत अन्य योजनाओं में गड़बड़ी पर केंद्रीय मंत्री ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि जिस देश की युवा पीढ़ी शराब, स्मैक और कई तरह के नशे में लिप्त रहेगा वो देश भला विश्वगुरु कैसे बन सकता है. उन्होंने अपने बेटे का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे बेटे को शराब पीने की आदत थी. जब मैं सांसद और मेरी पत्नी एक विधायक रहते हुए अपने बेटे को मौत से नहीं बचा सके तो एक आम आदमी की क्या दशा होती होगी. उन्होंने सबसे अपील की है कि नशा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए. अररिया को बिहार में नंबर वन जिला बनाएंगे.

कौशल किशोर ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक देश में अररिया जिले में सबसे अधिक गरीबी है. परमान सभागार में आयोजित बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और पुलिसिंग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

बैठक के बाद उन्होंने वार्ड नंबर 23 में आवास योजना का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि अररिया में विकास कर इसे बेहतरीन जिला बना

Related post

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 हजार नए राशन कार्ड

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 हजार नए राशन कार्ड

PIB Delhi ; उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 हजार…
महाकुंभ मेले के दौरान एफएसएसएआई खाद्य सुरक्षा अधिकारियों, मोबाइल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला

महाकुंभ मेले के दौरान एफएसएसएआई खाद्य सुरक्षा अधिकारियों, मोबाइल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला

 PIB Delhi: भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई ) ने प्रयागराज में जारी महाकुंभ 2025…
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) 2025 ;सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) 2025 ;सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव

PIB Delhi: केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव दावोस…

Leave a Reply