- June 27, 2017
नशा मुक्ति दिवस नशे से दूर रहने का संदेश
जयपुर—————चिकित्सा स्वास्थ्य और आबकारी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में सोमवार को व्यापक जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित की गयीं। इस अवसर पर सभी जिलों में जनजागरूकता रैलियां, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन इत्यादि के माध्यम से आमजन को नशे से दूर रहने के संदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
राज्य नोडल अधिकारी नशा मुक्ति डॉ. रामबाबू जायसवाल ने बताया कि प्रदेशभर में नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित आयोजनों में मंत्रीगण, स्थानीय सांसद व विधायकगण जनप्रनिधिगणों सहित प्रशासनिक अधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों, चिकित्सा व आबकारी विभाग के अधिकारियों- कर्मचारियों सहित स्वास्थ्य कार्मिकों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि जनसमुदाय को नशे से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देकर जीवन में नशे से दूर रहने के संकल्प पत्र भी आमजन से भरवाये गये हैं। नशे की लत से दूर रहने या नशा मुक्ति के लिए व्यक्ति को स्वयं शुरूआत करनी होती है, इसी उद्देश्य से आमजन के साथ मिलकर व्यापक जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गयी हैं।