नशामुक्त समाज निर्माण का संकल्प लें

नशामुक्त समाज निर्माण का संकल्प लें

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध अभियान चलाएँ। नशामुक्त समाज निर्माण का संकल्प लें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि देश और समाज के लिये जियें। दहेज और मृत्यु भोज जैसी प्रथा के विरुद्ध जागरूकता लायें। हर बच्चे को स्कूल भेजें। राज्य सरकार ने समाज के हर वर्ग के CM-Book-Published-GGकल्याण के लिये योजनाएँ बनायी हैं। इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को दिलवायें। प्रदेश की विकास दर बीते सात साल से दस प्रतिशत से ऊपर है। प्रदेश की कृषि विकास दर देश में सर्वाधिक है। मध्यप्रदेश में तेजी से निवेश आ रहा है। प्रदेश में सड़क, बिजली और पानी के बेहतर अधोसंरचनाएँ बनायी गई हैं। प्रदेश को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में से एक बनायेंगे।

श्री चौहान ने कहा कि किसानों के कल्याण के लिये प्रदेश में कई योजनाएँ चलायी जा रही हैं। अब किसान फसल के लिये सौ रुपये ऋण लेगा तो उसे सालभर बाद नब्बे रुपये ही लौटाने होंगे। किसानों के लिये आगामी रबी से ऐसी फसल बीमा योजना लागू की जायेगी, जिसमें लागत तथा लागत का पचास प्रतिशत आय सुनिश्चित हो सके। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिये कई योजनाएँ चलायी जा रही हैं। लघु एवं कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिये मुख्यमंत्री युवा उद्यमी तथा मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना लागू की गई है। इन योजनाओं का बेहतर लाभ हितग्राहियों को दिलवायें।

समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवाजी पटेल ने कहा कि समाज के बेरोजगार युवाओं के लिये कोष स्थापित किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह का सम्मान शॉल-श्रीफल भेंट कर किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्री रोहित चौहान, श्री राजेन्द्र पटेल, श्री रामकृष्ण पटेल, श्री रामकिशन चौहान, श्री गजेन्द्र सिंह चौहान, श्री प्रदीप सिंह चौहान और अन्य पदाधिकारी तथा समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे। संचालन नगर निगम अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह चौहान ने किया।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply