नव-विवाहित चार विकलांग जोड़ों को आशीर्वाद के साथ 50 हजार रुपये के चेक भी दिये।

नव-विवाहित चार विकलांग जोड़ों को आशीर्वाद के साथ 50 हजार रुपये के चेक भी दिये।

मुख्‍यमंत्री कन्यादान योजना में नसरुल्लागंज तहसील के आदिवासी अंचल के ग्राम पिपलानी में हुए सामूहिक विवाह सम्‍मेलन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नव-दम्पति को आशीर्वाद दिया। नव-विवाहित चार विकलांग जोड़ों को आशीर्वाद के साथ 50 हजार रुपये के चेक भी दिये।

सम्मेलन में 106 आदिवासी नवयुगल का विवाह हुआ। श्री चौहान ने कहा कि मैं यहाँ सभी भांजियों एवं भांजा दामाद को हृदय से आशीर्वाद देता हूँ और उपस्थित सभी जोड़ों के सुखद भविष्य की कामना करता हूँ। उन्होंने कहा कि जितनी चिन्ता भान्जियों की है उतनी ही चिन्ता उन्हें भान्जों की भी है। अब गरीब परिवार के बच्चों के लिये ऐसी योजना तैयार की है, जिसके तहत वे जहाँ तक भी पढ़ना चाहे उनकी पढ़ाई का संपूर्ण खर्च हम वहन करेंगे। ऐसे बच्चे पढ़ाई के लिये विदेश भी जाना चाहेंगे तो उनकी पढ़ाई का पूरा खर्च शासन द्वारा वहन किया जायेगा। अब वंचित वर्ग के बच्चे भी पढ़कर बड़े ओहदों पर पहुँच सकेंगे।

सम्मेलन में राजस्व एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह और स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related post

अधिकांश भारतीय ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित, करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ का समर्थन

अधिकांश भारतीय ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित, करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ का समर्थन

लखनऊ (निशांत सक्सेना) ———–  येल प्रोग्राम ऑन क्लाइमेट चेंज कम्युनिकेशन और सीवोटर इंटरनेशनल द्वारा किए गए…
स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

कविता कुमारी  (गया) — करीब 10 वर्ष पूर्व जब केंद्र सरकार ने देश में स्वच्छ भारत अभियान…
कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

सैयदा तैय्यबा काज़मी (पुंछ, जम्मू)——–  हाल ही में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री की कैंसर से मौत…

Leave a Reply