• April 2, 2015

नवीन डिजिटाइज्ड राशन कार्ड्स पर उचित मूल्य दुकानों से आवश्यक नियंत्रित वस्तुएं

नवीन डिजिटाइज्ड राशन कार्ड्स पर उचित मूल्य दुकानों से आवश्यक नियंत्रित वस्तुएं

जयपुर -खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं आयुक्त, डॉ. सुबोध अग्रवाल ने राज्य के समस्त पात्र गृहस्थी एवं आवासी राशन कार्डधारक उपभोक्ताओं तथा उचित मूल्य दुकानधारकों को राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत आवश्यक नियंत्रित वस्तुएं, उपभोक्ताओं को नवीन डिजिटाइज्ड राशन कार्ड्स पर उचित मूल्य दुकानों से वितरण करने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में निवास करने वाले समस्त पात्र गृहस्थी एवं आवासी राशन कार्डधारक एक अप्रेल, 2015 के पश्चात सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत देय आवश्यक नियंत्रित वस्तुएं नवीन डिजिटाइज्ड राशन काडर््स पर ही प्राप्त कर सकेंगें। राज्य में निवास करने वाले पात्र गृहस्थी एवं आवासी राशन कार्डधारक, जिनके प्राधिकृत अधिकारी क्षेत्र के अन्तर्गत प्राप्त नवीन डिजिटाइज्ड राशन कार्डस के आवेदनों की तुलना में 31 मार्च 2015 तक 10 प्रतिशत से अधिक वितरण भौतिक रूप से किया जाना शेष है, ऐसे प्राधिकृत अधिकारी क्षेत्रों में समस्त उपभोक्ता माह अप्रेल, 2015 तथा मई, 2015 हेतु आवश्यक नियंत्रित वस्तएं पूर्व से प्रचलित तथा वैध राशन काडर््स पर प्राप्त कर सकेंगे।

ऐसे प्राधिकृत अधिकारी क्षेत्रों में अजमेर जिले के शहरी निकायों- किशनगढ़, पुष्कर व विजयनगर तथा पंचायत समिति- मसूदा, भिनाय व केकड़ी, भरतपुर जिले के शहरी निकायों में- कुम्हेर, कांमा, डीग, नगर, नदबई व बयाना तथा पंचायत समिति- कुम्हेर, कांमा, डीग, नगर व सेवर, बीकानेर जिले के शहरी निकायों में- डूंगरगढ़ व बीकानेर तथा पंचायत समिति- कोलायत व खाजूवाला, चित्तौडग़ढ़ जिले के शहरी निकायों में- कपासन, निम्बाहेड़ा व बेगूं तथा पंचायत समिति में- कपासन, डूंगला, निम्बाहेड़ा, बेगूं व बड़ी सादड़ी, दौसा जिले के शहरी निकायों में- लालसोट व दौसा तथा पंचायत समिति में- बांदीकुई व महवा।

श्रीगंगानगर जिले के शहरी निकायों में- श्रीगंगानगर, करणपुर, गजसिंहपुर, पदमपुर, रायसिंहनगर, विजयनगर व सादुलशहर तथा पंचायत समिति में- अनूपगढ़, करणपुर, पदमपुर, रायसिंहनगर, सूरतगढ़ व सादुलशहर, झालावाड़ के शहरी निकायों में- झालावाड़, अकलेरा, झालरापाटन व भवानी मण्डी तथा पंचायत समिति में- खानपुर, झालरापाटन, डग, पिड़ावा, बकानी व मनोहरथाना, जोधपुर जिले के शहरी निकायों में- जोधपुर, पिपाड़ सिटी व फलौदी तथा पंचायत समिति में- औसिया, बाप, बिलाड़ा, भोपालगढ़, मण्डोर, लूणी व शेरगढ़, टोंक जिले के शहरी निकाय में- देवली तथा पंचायत समिति में- उनियारा, टोंक, टोडारायसिंह, देवली व निवाई, उदयपुर जिले के शहरी निकाय में- उदयपुर, फतेहनगर, कानोड़ व भिण्डर तथा पंचायत समिति में- गिर्वा,गोगुन्दा, झाडोल, बडग़ांव व लसाडिय़ा, जयपुर जिले के शहरी निकाय में -कोटपुतली, चाकसू, विराटनगर व शाहपुरा तथा पंचायत समिति में- गोविन्दगढ़ व सांगानेर, पाली जिले के शहरी निकाय में- पाली व सादड़ी तथा पंचायत समिति में- मारवाड़ जंक्शन, जैतारण, देसूरी व रानी, डंूगरपुर जिले के शहरी निकाय में- सागवाड़ा तथा पंचायत समिति में-सागवाड़ा, चुरू जिले के शहरी निकाय में- रतनगढ़ व सरदारशहर तथा पंचायत समिति में- रतनगढ़, अलवर जिले की पंचायत समिति में- निमराना, मुण्डावर व रामगढ़, भीलवाड़ा जिले की शहरी निकाय में- आसीन्द, गंगापुरसिटी व माण्डलगढ़ तथा पंचायत समिति में- रायपुर, बारां जिले के शहरी निकाय में- छबड़ा तथा पंचायत समिति में- किशनगंज, धौलपुर जिले की पंचायत समिति में- बाड़ी, करौली जिले के शहरी निकाय में- हिन्डौन तथा पंचायत समिति में- टोडाभीम व हिन्डौन, प्रतापगढ़ जिले के शहरी निकाय में- प्रतापगढ़ व छोटी सादड़ी तथा पंचायत समिति में- प्रतापगढ़ शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में कार्यरत उचित मूल्य प्राधिकृत दुकानदारों द्वारा एक अप्रेल, 2015 से नवीन डिजिटाइज्ड राशन कार्डस पर तथा उल्लेखित क्षेत्रों में माह अप्रेल एवं मई, 2015 की देय राशन वस्तुएं पूर्व प्रचलित वैध राशन काडर््स पर योग्य आवासी गृहस्थी राशन कार्डधारकों को नियमानुसर वितरित की जायेंगी। यह निर्देश एक अप्रेल, 2015 से लागू होंगे तथा इन निर्देशों की अवहेलना दण्डनीय होगी।

Related post

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में  – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

आम चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में शांतिपूर्ण मतदान मतदान प्रतिशत – रात…
विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी : विनिता झा

विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी…

आकांक्षा प्रिया———   निया भर के लोगों में अस्थमा सांस से जुड़ी हुई एक गंभीर समस्या बनी…
पुस्तक समीक्षा : लेखिका एवं व्यंग्यकार रिंकल शर्मा रचित “बुरे फंसे” पुस्तक

पुस्तक समीक्षा : लेखिका एवं व्यंग्यकार रिंकल शर्मा रचित “बुरे फंसे” पुस्तक

आकांक्षा प्रिया————– पिछले दिनों मेरे द्वारा पढ़ी जाने वाली पुस्तक रही “बुरे फंसे”, जो कि एक हास्य…

Leave a Reply