• September 26, 2016

नवाचार से बदल रही है प्रदेश के आंगनबाड़ियों की तस्वीर

नवाचार से बदल रही है प्रदेश के आंगनबाड़ियों की तस्वीर

जयपुर—-समेकित बाल विकास सेवाएं कार्यक्रम के तहत प्रदेश की आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से शुन्य से छः वर्ष तक के नन्हें मुन्हें बच्चों को पोषण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सेवाएं और अधिक बेहतर एवं प्रभावी करने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अनेकों प्रकार के नवाचार व नवीन गतिविधियां संचालित की जा रही है।

नवाचार व नवीन गतिविधियों से एक और बच्चों को बेहतर सेवाएं मिल रही है। वहीं दूसरी और आंगनबाड़ी केन्द्रों की तस्वीर भी बदल रही है। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने बताया कि नन्हें मुन्हें बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रदेश कि आंगनबाड़ी केन्द्रों को सीखने और खेलने के केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शाला पूर्व शिक्षा के लिए लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि करने एवं जनसमुदाय को इस संबंध में जागरूक करने के लिए प्रदेश भर के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आंगनबाड़ी चलो अभियान के तहत प्रवेशोत्सव खिलौना बैंक एवं शिक्षण सामग्री बैंक की स्थापना की गई। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी चलो अभियान से एक और आंगनबाड़ी केन्द्र या आने वाले नन्हें मुन्हें बच्चों की संख्या में वृ़द्धी हुई वही दूसरी और केन्द्रों के प्रति समाज की जागरूकता व भागीदारी भी बढ़ी।

श्रीमती भदेल ने बताया कि आंगनबाड़ी चलो अभियान के तहत जहॉं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व आशा-सहायोगिनी द्वारा घर-घर सम्र्पक कर बच्चों का आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीयन कराने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया, वही आंगनबाड़ी केन्द्र की गतिविधियों के संबंध में जनसमुदाय कि भागीदारी बढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी स्तरीय समीति की बैठक भी आयोजित की गई।

उन्होने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रवेशोत्वक मनाया जाने से तीन लाख नएं बच्चे जुडे इससे समेकित बाल विकास सेवा कार्यक्रम के तहत प्रदेश में लाभांवित बच्चों की संख्या बढ़कर 15 लाख तक पहुंच गई।

श्रीमती भदेली ने बताया प्रदेशभर कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कि गई नवीन गतिविधियों में अजमेर जिले से वीडियों कॉन्फ्रेस के माध्यम से मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने खिलौना बैंक स्थापना की। इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विभाग व जन सहयोग से 15 लाख 36 हजार खिलौने प्राप्त हुए।

उन्होंने बताया कि इन खिलौनो से जहां एक और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शाला पूर्व शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों के लिए आंगनबाड़ी चलो अभियान के तहत जनसहयोग से 8 लाख पुस्तकें व 28 लाख कॉपियां, पेंसिल, रबर इत्यादी प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पहली बार सधन पौधारोपन कार्यक्रम के तहत 2 लाख पौधे लगाये गये।

पौधारोपण कार्यक्रम से एक ओर जहां आंगनबाड़ी केन्द्रों का वातावरण स्वस्थ व स्वच्छ होगा वहीं दूसरी ओर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों मे प्रकृति के प्रति लगाव भी पैदा होगा।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply