नवागत कलेक्टर सीधी की जमीनी हकीकत से हो रहे हैं रूबरू

नवागत कलेक्टर सीधी की जमीनी हकीकत से हो रहे हैं रूबरू

सीधी———–जिले के नवागत कलेक्टर अभिषेक सिंह की पहली प्राथमिकता किसानों के राजस्व अभिलेखों को चुस्त-दुरुस्त करना तथा जिले के विद्यालय में समयानुसार शिक्षकों की उपस्थिति व आंगनबाड़ी केन्द्रों का नियमित संचालन है।

प्रभार लेने के तत्काल बाद से ही सुदूर ग्रामीण अंचलों में चैपाल का आयोजन कर उपरोक्त प्राथमिकताओं की जमीनी हकीकत से वह रूबरू हो रहे हैं। शासन की योजनाओं की जानकारी तक लोगों को नहीं है। क्योंकि मैदानी अमला क्षेत्र में रहता ही नहीं है।

आज एक सौजन्य भेंट में अवैध रेत से भरे ट्रकों पर कार्यवाही के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं तो विद्यालयों का निरीक्षण करने जा रहा था। रेत के ओवरलोड ट्रक का काफिला दिखा। लगे हांथ चेक किया तो पता चला कि 6 हईवा ट्रकों में नियतानुसार परिवहन के कागजात नहीं थे व अन्य ओवर लोड थे।

विकास कार्यों के लिये रेत अपरिहार्य है। जिले में चार वैध खदानें संचालित हैं, मेरा प्रयास रहेगा कि वहां से आमजनों को सुविधा पूर्वक व वाजिब कीमत में रेत मिले। शासन की रायल्टी चुकाकर ही रेत परिवहन करें, किसी भी कीमत पर अवैध परिवहन नहीं होने दिया जावेगा।

सोन घड़ियाल क्षेत्र से उत्खनन के सवाल पर नवागत कलेक्टर ने कहाकि अभ्यारण्य के अमले की जिम्मेदारी बनती है कि वह उसे सख्ती से रोकें। यदि उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा बल अमले की जरूरत है तो उसकी व्यवस्था की जावेगी। उसके अलावा खनिज, पुलिस व परिवहन विभाग को भी अपने दायित्व का निर्वहन करना होगा।

विजय सिंह
सीधी

Related post

द्वितीय चरण : 88 लोकसभा सीट:  60.96 प्रतिशत मतदान

द्वितीय चरण : 88 लोकसभा सीट: 60.96 प्रतिशत मतदान

PIB Delhi. —– आम चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के तहत 88 लोकसभा सीटों…
तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति

तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति

तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति भ्रमित होते आम मतदाता किस पर करे विश्वास ——–  सुरेश…
VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज  : सुप्रीम कोर्ट

VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने 24 अप्रैल को मतदाता सत्यापन योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियों के साथ…

Leave a Reply