नवागत कलेक्टर सीधी की जमीनी हकीकत से हो रहे हैं रूबरू

नवागत कलेक्टर सीधी की जमीनी हकीकत से हो रहे हैं रूबरू

सीधी———–जिले के नवागत कलेक्टर अभिषेक सिंह की पहली प्राथमिकता किसानों के राजस्व अभिलेखों को चुस्त-दुरुस्त करना तथा जिले के विद्यालय में समयानुसार शिक्षकों की उपस्थिति व आंगनबाड़ी केन्द्रों का नियमित संचालन है।

प्रभार लेने के तत्काल बाद से ही सुदूर ग्रामीण अंचलों में चैपाल का आयोजन कर उपरोक्त प्राथमिकताओं की जमीनी हकीकत से वह रूबरू हो रहे हैं। शासन की योजनाओं की जानकारी तक लोगों को नहीं है। क्योंकि मैदानी अमला क्षेत्र में रहता ही नहीं है।

आज एक सौजन्य भेंट में अवैध रेत से भरे ट्रकों पर कार्यवाही के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं तो विद्यालयों का निरीक्षण करने जा रहा था। रेत के ओवरलोड ट्रक का काफिला दिखा। लगे हांथ चेक किया तो पता चला कि 6 हईवा ट्रकों में नियतानुसार परिवहन के कागजात नहीं थे व अन्य ओवर लोड थे।

विकास कार्यों के लिये रेत अपरिहार्य है। जिले में चार वैध खदानें संचालित हैं, मेरा प्रयास रहेगा कि वहां से आमजनों को सुविधा पूर्वक व वाजिब कीमत में रेत मिले। शासन की रायल्टी चुकाकर ही रेत परिवहन करें, किसी भी कीमत पर अवैध परिवहन नहीं होने दिया जावेगा।

सोन घड़ियाल क्षेत्र से उत्खनन के सवाल पर नवागत कलेक्टर ने कहाकि अभ्यारण्य के अमले की जिम्मेदारी बनती है कि वह उसे सख्ती से रोकें। यदि उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा बल अमले की जरूरत है तो उसकी व्यवस्था की जावेगी। उसके अलावा खनिज, पुलिस व परिवहन विभाग को भी अपने दायित्व का निर्वहन करना होगा।

विजय सिंह
सीधी

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply