• March 21, 2016

नवसाक्षर महिलाएं की साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा

नवसाक्षर महिलाएं की साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा

उदयपुर——–(महेन्द्र कुमार जैन)——-  उदयपुर जिले में आज रविवार को सभी ग्राम पंचायतों में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में कुल 49830 नवसाक्षरों ने भाग लिया, जिसमें 35198 महिलाएं एवं 14632 पुरूष थे।1

जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि उदयपुर जिले में परीक्षा के लिए प्रत्येक केन्द्र पर एक-एक केन्द्राधीक्षक व पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है तथा परीक्षार्थियों की संख्यानुसार वीक्षकों की ड्यूटी परीक्षा कार्य हेतु लगाई गई है। परीक्षा समाप्ति पर उत्तर पुस्तिकाएं ब्लाॅक स्तर पर संग्रहीत कर मूल्यांकन कराया जायेगा। यह परीक्षा वर्ष में दो बार मार्च एवं अगस्त माह में आयोजित की जाती है। यह मूल्यांकन पूर्णतः निःशुल्क है तथा सफल होने वाले नवसाक्षरों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय, नई दिल्ली से प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।

श्री जैन ने बताया कि इस मूल्यांकन में 15 वर्ष से अधिक आयु के साक्षर भारत कार्यक्रम में साक्षर हुए, पूर्व के साक्षरता कार्यक्रम में पढ़े हुए, पढ़ाई बीच में छोड़ चुके, अनौपचारिक शिक्षा में पढ़े हुए तथा पूर्व की बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन जांच में सी ग्रेड पाने वाले साक्षर महिला-पुरूष सम्मिलित होते हैं।

जि.सा.स.शि.अ. श्री जैन ने देबारी, टूस डांगीयान, डबोक, महाराज की खेड़ी आदि परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।

जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा
अधिकारी, उदयपुर

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply