• December 30, 2014

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ:खुशियों की बरसात लाये

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ:खुशियों की बरसात लाये

आने वाला नववर्ष, खुशियों की बरसात लाये
सुख, शान्ति, समृद्धि, सफलता की सौगात लाये  ।

आतंक ना हो कहीं, सर्वत्र शांति का राज हो
विकसित हो संस्कृति, समृद्ध हर समाज हो

भेद-भाव सब दूर हो, मिट जाये सब कष्ट !
ईमानदारी फैले चहुंदिश, कोई ना हो भ्रष्ट ।

बैर-भाव हर द्वेष मिटे, सौहार्द बढे पल पल !
प्यार का पैगाम लाये, आने वाला कल ।

संस्कारित हो सभी, मिटे यह व्यभिचार !
घृणा का ह्रास हो, प्यार का हो संचार ।

दृढ सबका विश्वास हो, हर नर हो हिमालय सा अटल !
आँसू किसी की आँख में हों, आये कभी ना ऐसा पल ।

सूशासन हो सर्वत्र, प्रेम सुधा रस बरसे !
धन धान्य हो भरपूर, कोई अन्न को ना तरसे ।

सरस्वती हर कंठ बसे, मिले सबको ज्ञान !
उन्नती हो हर क्षेत्र में, विकसित हो विज्ञान ।

पूर्ण सबके काज हो, विकास करे हर प्रदेश !
कह “मनु” जग पर राज करे, अपना प्यारा भारत देश ।

मनोज कुमार “मनु”
गाँव – कुलोठ खुर्द
तह – सूरजगढ़
जिला – झुन्झुनू ( राजस्थान )
फोन – 9460666366

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply